
पटना। बिहार की राजनीति में हलचल मचाते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने पहले जनता दल (यू) से बगावत की और फिर ‘राष्ट्रीय लोक जनता दल’ के नाम से नई पार्टी बना ली। वही एक रिपोर्ट के अनुसार उपेंद्र कुशवाहा को केंद्र सरकार ने वीआईपी सुरक्षा देने का फैसला किया है. कुशवाहा को वाई + कैटेगरी की सुरक्षा मिली है।
सूत्रों के अनुसार गृह मंत्रालय ने कुशवाहा को वाई +कैटेगरी की सुरक्षा आईबी रिपोर्ट के चलते दी है। इस सुरक्षा घेरे में कुशवाहा के साथ 11 कमांडो सहित 6 पीएसओ तीन शिफ्ट में मिलेंगे। हालांकि पटना से मिली रिपोर्ट के अनुसार उनकी सुरक्षा बढ़ते ही बिहार की सियासत में कई तरह की अटकले भी लोग लगाने लगे है।
पढ़ें : नागालैंड में एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन की फिर से सरकार, नेफ्यू रियो ने ली शपथ
इतना ही नहीं उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद कुछ दिन पहले अलग होकर अपनी नई पार्टी भी बना ली थी और एमएलसी के पद से इस्तीफा भी दे दिया था। कुशवाहा 2 साल पहले जदयू में शामिल हुए थे और उनके अलग होने के बाद से उनका बीजेपी के लिए लगाव भी भी खूब देखने को मिल रहा है।
बताते चले कि उपेंद्र कुशवाहा पिछले काफी समय नीतीश कुमार के हर निर्णय पर सवालिया निशान लगाने के साथ मोदी सरकार की सराहना भी कर रहे थे।
हालांकि उनके नई पार्टी बनाने के बाद ये भी कहा जाने लगा है कि वो लोकसभा चुनाव वो बीजेपी के साथ मिलकर लड़ सकते हैं। वही अब ये भी अटकले लग रही है कि जीतन राम मांझी को लेकर भी केंद्र सरकार कोई फैसला ले सकता है।