
गोपालगंज. होली से पहले बिहार के गोपालगंज में शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान चलाया. इस दौरान 48 शराब तस्कर, 15 वाहन और भारी मात्रा में देसी व विदेशी शराब बरामद की गई है.
जानकारी के अनुसार पुलिस कार्यालय से जारी रिपोर्ट में बताया गया कि अभियान में यूपी से आनेवाली गाड़ियों की गंभीरता से जांच के साथ ब्रेथ एनालाइजर से नशेड़ियों की जांच हो रही है. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मचा है.
पढ़ें : होली के दिन पूरी तरह से बन्द रहेंगी शराब की दुकानें
एसपी के अनुसार शराब तस्करों को इलाके में पनाह नहीं मिलेगी और शराबबंदी कानून के सख्ती से पालन के लिए सभी थानों की पुलिस को निर्देश दिया गया है.पुलिस की इस कार्रवाई में 543 लीटर देसी और 310 लीटर विदेशी शराब बरामदगी के साथ , 14 बाइक, एक मैजिक वाहन, दो मोबाइल, 6500 रुपए जुर्माना वसूला गया है.
इस प्रकरण में वारंट के मामले में तीन गिरफ्तारी के साथ कुर्की का एक मामला निष्पादित हुआ. वही पुलिस ने मांझा थाने के मधु सरेया का कुख्यात शराब सरगना दिलीप राम सहित 48 शराब तस्कर मिलाकर कुल 54 लोगों को हिरासत में लिया है.