उत्तर प्रदेशलखनऊ
Trending

व्यस्तम क्षेत्र होने से रात भर काम कर पूरा करें प्रोजेक्ट : डीएम

जल निकासी कराना सुनिश्चित कराया जाए नहीं तो ठेकेदार के विरुद्ध एफआई आर  दर्ज कराना सुनिश्चित कराया जाए।

लखनऊ। जनपद वासियो की सुविधा के लिए स्मार्ट सिटी योजनान्तर्गत चल रहे चल रहे विकास कार्यो के सत्यापन के उद्देश्य से स्वयं जि़लाधिकारी सूर्य पाल गंगवार फील्ड पर निकले और किये जा रहे कार्यो का जायज़ा लिया। औचक निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले जि़लाधिकारी शिवजी मार्ग स्थित हेवेट रोड पहुँचे।

हेवेट रोड पर सीवरलाइन बिछाने, ड्रेन निर्माण व युटिलिटी डक्ट निर्माण का कार्य पूरा लगभग पूरा पाया गया। परन्तु युटिलिटी डक्ट कवरिंग का कार्य बाकी पाया गया और ड्रेन कनेक्ट न होने के कारण युटिलिटी डक्ट में जलभराव पाया गया। जल निकासी कराना सुनिश्चित कराया जाए नहीं तो ठेकेदार के विरुद्ध एफआई आर  दर्ज कराना सुनिश्चित कराया जाए। उक्त के बाद सभी डक्ट की सफाई कराते हुए उनको कवर करना सुनिश्चित किया जाए।

जि़लाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि व्यस्तम क्षेत्र होने के कारण रात भर कार्य करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन जिन विभागों का काम पूरा नही हुआ है वह रात भर युद्धस्तर पर कार्य करते हुए परसों तक कार्य पूरा करना सुनिश्चित करे और शनिवार रात 9 बजे से रोड के ब्लैक टॉप का कार्य शुरू करते हुए सोमवार को प्रात: 10 बजे तक ब्लैक टॉप का कार्य पूरा करना सुनिश्चित किया जाए। उक्त के साथ ही जि़लाधिकारी द्वारा व्यापारी बंधुओ को निर्देश दिए गए कि रोड बन जाने के बाद रोड का इस्तेमाल पार्किंग के तौर पर नहीं किया जाए क्योंकि रोड पर पार्किंग करने से यातायात बाधित होता है।

पढ़े : जमीन के बदले नौकरी घोटाला : लालू के कुनबे को मिली जमानत

निरीक्षण के दौरान रोड पर लेसा के विद्युत तार अव्यवस्थित तौर से बाहर लटके पाए गए जिसके सम्बन्ध मे निर्देश दिए गए कि तारो को अंडरग्राउंड करना सुनिश्चित किया जाए और जो पोल अव्यवस्थित रूप से लगे हुए है अगर वह उपयोगी नही है तो उनको हटाया जाए नही तो उनको पीछे शिफ्ट करना सुनिश्चित किया जाए। उक्त के बाद जि़लाधिकारी द्वारा लाटूश रोड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी डक्ट खुले हुए पाए गए।

जिसके लिए जि़लाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अगले 3 दिवसों में सभी डक्ट को कवर सरते हुए सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए गए। जलनिगम द्वारा बताया गया कि अभी ड्रेन को 3 जगह से कनेक्ट करना बाकी है जिसके लिए निर्देश दिए गए कि अगले 3 दिनों में जल निगम भी ड्रेन को कनेक्ट करने का कार्य पूरा करते हुए रोड का ब्लैक टॉप कराना सुनिश्चित किया जाए। उक्त निरीक्षण में अपर नगर आयुक्त, लेसा, लोक निर्माण विभाग, जल कल विभाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button