खेल
Trending

इस वजह से बढ़ सकती है लखनऊ सुपर जाइंट्स की मुश्किल

इस बारे में एक रिपोर्ट से पता चला कि लखनऊ की टीम के कुछ खिलाड़ियों पर संदेह है

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सीजन के मुकाबलों का काउंटडाउन शुरू है और लीग शुरू होने में सिर्फ 5 दिन बचे है. इसके लिए टीमें जोरदार तैयारी शुरू कर दी है. वही इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने पिछले प्रदर्शन से आगे निकलने की चुनौती होगी.

दूसरी ओर इंडियन प्रीमियर लीग के एक बार बार फिर से पुराने फॉर्मेट पर गोने के चलते टीम अपने होम ग्राउंड पर भी मुकाबले खेल सकेंगी. इसके चलते लखनऊ सुपर जाइंट्स लखनऊ में इकाना स्टेडियम पर सात मैच खेलेगी.

पिछले सीजन में डेब्यू करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स इस बार 1 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच लखनऊ में अपने घरेलू मैदान पर अभियान शुरू करेंगी.

हालांकि इससे पहले ही लखनऊ सुपर जाइंट्स के सामने दो बड़ी चुनौती देखने को मिलेगी जिसके चलते केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ की टीम के लिए भी ये एक तरह से अग्नि परीक्षा होगी.

पढ़ें : आईपीएल में इकाना स्टेडियम की पिच का हाल हुआ ख़राब तो….

इस बारे में एक रिपोर्ट से पता चला कि लखनऊ की टीम के कुछ खिलाड़ियों पर संदेह है और टी-20 के माहिर खिलाड़ी क्विंटन डीकॉक शुरुआती मैचों में नहीं दिखेंगे. वही तेज गेंदबाज मोहसिन खान के बारे में कहा जा रहा है कि वो पूरी तरह अनफिट है. इस बारे में एक वेबसाइट के अनुसार उनकी फिटनेस मैच खेलने लायक नहीं है।

ये भी कहा का रजा है कि अनफिट होने के चलते वो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते है. वही टीम को पहले मैच में वहीं क्विंटन डीकॉक के बिना उतरना पड़ सकता है. ऐसे में टीम के सामने सलामी जोड़ी की समस्या खड़ी हो जाएगी.
लखनऊ सुपर जाइंट्स का होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम है.

जहां लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 1 अप्रैल को पहला मैच खेलेगी. भारतीय समयानुसार ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7: 30 पर शुरू होगा. इस मैच को लेकर टिकट की ऑनलाइन बिक्री शुरू हो चुकी है, और पेटीएम इनसाइडर पर टिकट बुक किये जा सकते है.

पहले मैच के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11

केएल राहुल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, मार्क्स स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, आवेश खान, अमित मिश्रा।

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम

आवेश खान, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, के. गौतम, करण शर्मा, केएल राहुल, क्रुनाल पांड्या, काइल मेयर, मनन वोहरा, मार्कस स्टोइनिस, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, क्विंटन डी कॉक, रवि बिश्नोई , निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, नवीन उल हक, युद्धवीर चरक।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button