बार भी जि़ला प्रशासन का अभिन्न अंग है : जिलाधिकारी
लखनऊ बार एसोसिएशन व जिला प्रशासन की समन्वय बैठक सम्पन्न

लखनऊ। कलेक्ट्रेट सभागार में जि़लाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा लखनऊ बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और जिले के अधिकारियों के साथ एक समन्वय बैठक आहूत की गई। बैठक में जि़लाधिकारी द्वारा बार के पदाधिकारियों से जिले के अधिकारियों का परिचय कराया गया।
जि़लाधिकारी द्वारा बताया गया कि बार भी जि़ला प्रशासन का अभिन्न अंग है और हमे आपस मे समन्वय स्थापित करते हुए सभी कार्य करने है। जि़लाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि बार और जनपद के अधिकारियों में समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से हर माह के शुरू में यह बैठक आहूत की जाएगी।
पढ़े : नवरात्रि पर इन महिलाओं को किया जायेगा सम्मानित
जिसमें बार के पदाधिकारी अपनी समस्याओं सुझावों को अधिकारियों के समक्ष रखते हुए विचार विमर्श करेगे। उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी भू0आ0 प्रथम व द्वितीय, समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।