डब्ल्यूपीएल में बैंगलोर की लगातार पांचवी हार
दिल्ली कैपिटल्स ने विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से मात दी।

मुंबई । एलिसे पेरी (67 नाबाद) के अर्द्धशतक और ऋचा घोष (37) के साथ उनकी विस्फोटक साझेदारी के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स ने विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से मात दी।पहली जीत की तलाश कर रहे बैंगलोर ने कैपिटल्स के सामने 151 रन का लक्ष्य रखा। कैपिटल्स ने यह लक्ष्य 19.4 ओवर में हासिल करके बैंगलोर को उसकी पांचवी हार सौंपी।
मंधाना की टीम अब अंक तालिका में अपना खाता खोलने के प्रयास में बुधवार को यूपी वॉरियर्स का सामना करेगी। कैपिटल्स का अगला मुकाबला गुरुवार को गुजरात जायंट्स से होगा। पेरी ने बैंगलोर की पारी को शुरू से अंत तक संबल देते हुए 52 गेंद पर चार चौकों और पांच छक्कों के साथ 67 रन बनाये। ऋचा ने 16 गेंद पर तीन चौकों और तीन छक्कों सहित 37 रन का योगदान दिया। बैंगलोर एक समय पर रन बनाने के लिये संघर्ष कर रहा था लेकिन पेरी-ऋचा ने अंतिम छह ओवर में 82 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।
पढ़े : न्यूजीलैंड की जीत से टीम इंडिया की WTC फाइनल में एंट्री
बैंगलोर ने इस स्कोर की रक्षा करते हुए कैपिटल्स के चार विकेट 109 रन पर गिराकर मैच पर पकड़ बनायी, हालांकि मरिज़ाने काप (32 नाबाद) और जेस जॉनसन (29 नाबाद) ने पांचवें विकेट के लिये 45 रन की अविजित साझेदारी करके टीम को जीत दिला दी। कैपिटल्स पांच में से चार मुकाबले जीतकर डब्ल्यूपीएल तालिका में दूसरे पायदान पर है, जबकि बैंगलोर पांचों मुकाबलों हारकर तालिका में सबसे नीचे कायम है। कैपिटल्स ने टॉस जीतकर बैंगलोर को बल्लेबाजी के लिये बुलाया।
The JJ Special 😎
Of thrilling final-over finish & emotions in the dug-out 😀💥 #TATAWPL | #DCvRCB | @DelhiCapitals
DON'T MISS @JemiRodrigues–@JJonassen21's tribute to the iconic & Oscar-winning 𝘕𝘢𝘢𝘵𝘶 𝘕𝘢𝘢𝘵𝘶 👏- By @ameyatilak
Full Interview 🔽https://t.co/mXZ2d1FVU4 pic.twitter.com/vwR1w0X1xB
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 14, 2023
बैंगलोर के लिये पारी की शुरुआत करने उतरीं कप्तान स्मृति मंधाना की खराब फॉर्म जारी रही और वह शिखा पांडे की गेंद आउट होने से पहले 15 गेंद पर आठ रन ही बना सकीं। मंधाना का विकेट गिरने के बाद बैंगलोर की रनगति थम गयी और शिखा ने नौंवे ओवर की आखिरी गेंद पर सोफी डिवाइन (19 गेंद, 21 रन) को भी पवेलियन लौटा दिया। बैंगलोर 10 ओवर तक सिर्फ 50 रन ही बना सका और कुछ देर बाद हीथर नाइट (12 गेंद, 11 रन) के रूप में उसने तीसरा विकेट भी गंवा दिया।