आज़ाद लेखक एवं कवि सभा ने शायर स. खुशबीर सिंह शाद का किया सम्मान
खुशबीर सिंह शाद ने उपस्थित श्रोताओं को तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अपनी नवीनतम रचनाएं सुनाकर मुग्ध कर दिया

लखनऊ : चंदर नगर आलमबाग स्थित श्री गुरु तेग बहादुर भवन में आज़ाद लेखक एवं कवि सभा द्वारा सुप्रसिद्ध उर्दू शायर खुशबीर सिंह ‘शाद’ को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आज़ाद लेखक एवं कवि सभा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह मोंगा ने शाद जी का स्वागत किया और उनके कृतित्व से परिचित कराया।
रेन्द्र सिंह मोंगा, हरपाल सिंह गुलाटी, एवं रंगकर्मी आतमजीत सिंह ने शाद जी को सम्मानित किया। सचिव देवेंद्र पाल सिंह बग्गा एवं संगठन सचिव त्रिलोक सिंह बहल ने शाद जी के सम्मान में अपने विचार व्यक्त किए।
खुशबीर सिंह शाद ने उपस्थित श्रोताओं को तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अपनी नवीनतम रचनाएं सुनाकर मुग्ध कर दिया। अजीत सिंह एवं सरबजीत सिंह बख्शी ने आयोजन में उल्लेखनीय योगदान दिया।
पढ़ें : हमने बदली यूपी की सूरत, माफियाओं की जगह अब महोत्सवों से पहचान : सीएम योगी