आयुर्वेद महाकुंभ की मेरठ में हुई शुरुआत, तीन दिन ओपीडी में फ्री इलाज
तीन दिवसीय आयोजन में चिकित्सा के क्षेत्र में आयुर्वेद के महत्व, नई रिसर्च व महत्व पर होगी चर्चा

चिकित्सा के क्षेत्र में आयुर्वेद के महत्व, नई रिसर्च व महत्व पर चर्चा के साथ यूपी में दूसरे आयुर्वेद महाकुंभ की शुरुआत हो गयी.इस महाकुंभ का मेरठ में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया.
इससे पहले आयुर्वेद महाकुंभ तथा ओडीओपी प्रदर्शनी के लिए शनिवार को मेरठ पहुंचे. उपराष्ट्रपति, प्रदेश की राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री योगी का पुलिस लाइन हैलीपेड़ पर भाजपा नेताओं, पुलिस-प्रशासनिक अफसरों तथा जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया.
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति, राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री ने शिरकत की. यहां उपराष्ट्रपति का राज्यपाल आनंदी बेन पटेल तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया.
फिर उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओडीओपी प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद सभी स्टॉल देखे. वही उपराष्ट्रपति ने ओडीओपी उत्पादों को जमकर सराहा.
इसके बाद चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद बोस प्रेक्षागृह में आयुर्वेद महाकुंभ के समारोह में सभी शामिल हुए जिसमे देशभर के आयुर्वेदाचार्य मौजूद है. आयुष मंत्रालय की ओर से आयोजित इस महाकुंभ में तीन दिन वैज्ञानिक गोष्ठियों में विशेषज्ञ छात्र-छात्राओं के सवालों के जवाब देंगे.
पढ़ें : यूपी के आलू किसानों को बड़ी राहत, अब इस रेट पर की जाएगी खरीद
इसके साथ तीन दिन ओपीडी भी चलेगी जहां आयुर्वेदाचार्य मरीजों का फ्री में इलाज करेंगे. इस आयुर्वेद महाकुंभ में 12 मार्च को प्रदेश के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी, वैद्य राकेश शर्मा, वैद्य गोपाल दत्त शर्मा और वैद्य ब्रजभूषण शर्मा का विशेष सत्र होगा.
उसके बाद तीसरा वैज्ञानिक सत्र होगा और फिर चौथा और पांचवां वैज्ञानिक सत्र होगा. इसके बाद 13 मार्च को नांदेड़ आयुर्वेद विश्वविद्यालय गुजरात के कुलपति प्रो.एसएन गुप्ता की अध्यक्षता में छठा और वैद्य गोपाल दत्त शर्मा की अध्यक्षता में सातवां वैज्ञानिक सत्र होगा.
समापन सत्र को केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल सहित कई प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य संबोधित करेंगे. इससे पूर्व पहला आयुर्वेद महापर्व कानपुर में 2019 में हुआ था. इसके बाद अब दूसरे का आयोजन मेरठ में हो रहा है जबकि अगला महाकुंभ पंजाब के मोहाली में होगा.