ऑस्ट्रेलिया की ख़राब शुरुआत लेकिन चौथा टेस्ट इसलिए बन गया ख़ास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानी भी मैच देखने स्टेडियम पहुंचेआये हैं.

अहमदाबाद। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू हुए चौथे टेस्ट मैच में पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने समाचार लिखे जाने तक 42.3 ओवर में 2 विकेट पर 106 रन बना लिए है.
ट्रेविस हेड (32) और एम लाबुशाने (3) के विकेट जल्द गिर गए. इस समय उस्मान ख्वाजा 48 और स्टीवन स्मिथ 3 रन बना कर खेल रहे है. हालांकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का ये मैच इसलिए यादगार बन गया है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानी भी मैच देखने स्टेडियम पहुंचे.
दरअसल मोदी और अल्बानीज का दौरा भारत और आस्ट्रेलिया की दोस्ती के 75 साल पूरे होने से जुड़े जश्न से जुड़ा है. इस बारे में स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार दोनों देश के पीएम सोने का मुलम्मा चढ़ी गोल्फ कार से स्टेडियम आये.
पढ़ें : नागालैंड में एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन की फिर से सरकार, नेफ्यू रियो ने ली शपथ
पीएम मोदी के साथ गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी भी थे जिनका बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने स्वागत किया. यहाँ से पीएम मोदी राजभवन और फिर दोपहर 2 बजे दिल्ली रवाना होंगे.
वही मैच के पहले दिन एक लाख दर्शकों के आने के अनुमान के चलते ये एक तरह का रिकॉर्ड होगा क्योंकि इससे पहले सबसे ज्यादा दर्शक ईडन गार्डंस पर क्रिसमस टेस्ट मैचों के दौरान ( 88000 से 90000) आये थे.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और उमेश यादव.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन और नाथन लायन.