
ट्रेविस हेड (नाबाद 51) व मिशेल मार्श (66) की नाबाद पारियों से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में भारत को 10 विकेट से बुरी तरह रौंद दिया.
विशाखापट्टनम में खेले गए इस वनडे में भारन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 रन बनाये थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 39 ओवर शेष रहते ये लक्ष्य पा लिया. को हासिल कर लिया. यानि भारत ने 11 ओवर के भीतर ही मैच को 10 विकेट से गंवा दिया.
पढ़ें : झटका : लखनऊ सुपर जायंट्स को शुरू में नहीं मिलेगा क्विंटन डिकॉक का साथ
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.वही भारत ने काफी ख़राब शुरुआत की खराब रही है और चोटी के 5 बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए.
मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम में रोहित शर्मा और अक्षर पटेल को जगह मिली जबकि ईशान किशन और शार्दुल ठाकुर अंतिम 11 में जगह नहीं पा सके.
तीन विकेट का पतन
- 0.3 ओवर- शुभमन गिल (0) कॉट लाबुशेन बोल्ड स्टार्क, 3/1
- 4.4 ओवर- रोहित शर्मा (13) कॉट स्मिथ बोल्ड स्टार्क, 32/2
- 4.5 ओवर- सूर्यकुमार यादव (0) LBW स्टार्क, 32/3