केंट काउंटी की ओर से खेलेंगे अर्शदीप सिंह
भारतीय टीम के वर्तमान प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ भी 2000 में केंट की ओर से खेल चुके हैं और अर्शदीप ने उनसे क्लब के बारे में बहुत अच्छा सुना है।

नयी दिल्ली। भारत के बाएं हाथ के मध्यम तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह जून और जुलाई में केंट की तरफ़ से पांच काउंटी चैंपियनशिप के मैच खेलेंगे। आईपीएल 2022 में डेथ ओवरों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अर्शदीप सिंह को भारत की तरफ़ से डेब्यू करने का मौक़ा मिला था और तब से ही वह भारतीय टी20 टीम के नियमित सदस्य हैं।
अर्शदीप सिंह भारत की तरफ़ से तीन वनडे मैच भी खेले हैं और उनके नाम कुल 29 अंतर्राष्ट्रीय मैच दर्ज हैं। ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप 2022 में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। हालांकि उनका प्रथम श्रेणी अनुभव बहुत कम रहा है और उनके नाम 23.84 की औसत और 2.92 की इकॉनमी से 25 विकेट हैं। भारतीय टीम के वर्तमान प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ भी 2000 में केंट की ओर से खेल चुके हैं और अर्शदीप ने उनसे क्लब के बारे में बहुत अच्छा सुना है।
पढ़े : नए अंदाज में आईपीएल का रोमांच होगा और दोगुना, जाने नए नियम
अर्शदीप सिंह ने कहा कि इंग्लैंड में प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने को लेकर बहुत उत्सुक हूं। मैं अपना लाल गेंद खेल सुधारना चाहता हूं। केंट की इस टीम में ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ केन रिचर्डसन और दक्षिण अफ़्रीकी स्पिन ऑलराउंडर जॉर्ज लिंड भी विदेशी खिलाड़ी के रूप में हैं। हालांकि रिचर्डसन केंट की ओर से सिर्फ़ टी20 मैचों में हिस्सा लेंगे।