
आम आम आदमी पार्टी (आप ) नेता को दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी के बाद उनकी याचिका सुप्रीमकोर्ट से ख़ारिज होने के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व अन्य मंत्री पदों से इस्तीफा देना पड़ा था.
इसके साथ ही लम्बे समय से जेल में बंद चल रहे सत्येंद्र जैन ने भी मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. हालांकि इन दोनों के इस्तीफे के बाद दिल्ली की सियासत में बुरी तरह घमासान शुरू हो गया है. इस मामले में बीजेपी और लगातार आम आदमी पार्टी एक-दूसरे के खिलाफ हमलावर चल रहे है.
अब #AAP के "महा ठग" के दरबार में जो ज़्यादा बोली लगायेगा – वहीं खाली हुए मंत्री पद पायेगा.
दिल्ली के विधायक धरना – प्रदर्शन छोड़ – मंत्री पद पाने की दौड़ और होड़ में हुए शामिल.#ManishSisodiaArrested #KejriwalFixedSisodia #SatenderJainJailed #MeriDelhi— Alka Lamba (@LambaAlka) February 28, 2023
दिल्ली की 2021-2022 की आबकारी नीति की कथित अनियमितता के आरोपों से घिरे सिसोदिया के पद छोड़ने के बाद आम आदमी पार्टी में रह चुकी अलका लांबा की केजरीवाल सरकार पर टिप्पणी ने भी माहौल गरम कर दिया है.
अलका लांबा इस ट्वीट के बाद से केजरीवाल सरकार पर बड़ा सवालिया निशान लग गया है. दरअसल कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया कि केजरीवाल बहुत पहले से मनीष सिसोदिया को निपटाने की फिराक़ में थे, पर कुछ यूं भ्रष्टाचार में फंसाकर निपटाएंगे.. सोचा नहीं था.
कुछ को साजिशों से निपटाया,
कुछ को क़रीब रख कर निपटाया,
एक एक कर उसने अपनी कुर्सी की ख़ातिर अन्ना से लेकर अनेकों को अपने रास्ते से कुछ यूँ हटाया.@DrKumarVishwas@pbhushan1 @_YogendraYadav #ManishSisodiaArrested #SatenderJain— Alka Lamba (@LambaAlka) February 28, 2023
केजरीवाल सिसौदिया को बहुत पहले से ही निपटाने की फ़िराक़ में थे, पर कुछ यूँ भ्रष्टाचार में फंसा कर निपटाएगें सोचा नहीं था.#MeriDelhi #AAP के ठग.
— Alka Lamba (@LambaAlka) February 28, 2023
इसके साथ ही उन्होंने इससे पहले कई ट्वीट किये थे और बोला था कि जल्द ही हम प्रवर्तन निदेशालय के साथ दिल्ली के ‘महा ठग’ (सीएम अरविंद केजरीवाल) को देख सकते हैं.
#KejriwalFixedSisodia #AAP के महा ठग को पता है अब सिसौदिया भी जैन की तरह लम्बा अन्दर गया. https://t.co/p15M5wEd0U
— Alka Lamba (@LambaAlka) February 28, 2023
मनीष सिसोदिया से सीबीआई की पूछताछ पर अलका लांबा ने ट्वीट किया कि वो जेल जाएंगे” और यह भी दावा किया कि, “दिल्ली के सीएम का शराब माफिया से सीधा संबंध है”.
अन्ना हज़ारे और केजरीवाल ने शीला दिक्षीत जी को ख़ूब बदनाम किया था।केजरीवाल 1 फ़ाइल ले कर घूमता था,कहता था शीलाजी के ख़िलाफ़ सुबूत है..किधर गया सुबूत??
तो फिर आज मनीष सिसोदिया को ईमानदार कैसे मान ले? सुनो,केजरीवाल,ऊपरवाले की लाठी में आवाज़ नहीं होती। @ArvindKejriwal pic.twitter.com/YAZDyyupiH
— Avishek Goyal (@AG_knocks) February 26, 2023
बताते चले कि दिल्ली सरकार में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और जेल मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को इस्तीफा दिया था. दिल्ली सरकार से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही नेताओं का इस्तीफा केजरीवाल ने भी मंजूर कर लिया है. दोनों ही मंत्री इस समय जेल में हैं.
पढ़ें : सीबीआई ने की गिरफ्तारी, अब कोर्ट ने सिसोदिया की 5 दिन की रिमांड पर भेजा