उत्तर प्रदेशलखनऊ
Trending

एकेटीयू के विषम सेमेस्टर के द्वितीय चरण की परीक्षा शुरू

लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के सत्र 2022-23 की विषम सेमेस्टर के द्वितीय चरण की स्नातक एवं परास्नातक परीक्षा 18 मार्च से शुरू हो रही है। जो 6 अप्रैल तक चलेगी। परीक्षा में दो लाख 40 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए पूरे प्रदेश में 128 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।

पढ़े :  बिजली कर्मियों की हड़ताल के मामले में एजेंसियों के खिलाफ रिपोर्ट, होंगी ब्लैकलिस्टेड

यह परीक्षा प्रदेश के 43 जिलों में आयोजित होगी। दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है। शुचितापूर्ण परीक्षा के लिए हर केंद्र पर विश्वविद्यालय की ओर से आब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं।  कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के निर्देशन में परीक्षा की शुचिता को बनाये रखने के लिए हर सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर विश्वविद्यालय से नजर रखा जाएगा। ताकि परीक्षा के दौरान नकल न होने पाये। परीक्षा की शुचिता को बनाये रखने के लिए हर केंद्र पर आब्जर्वर की तैनाती की गयी है। परीक्षा के दौरान आब्जर्वर केंद्र पर रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button