आकाश बायजू ने खोला नया क्लासरूम सेंटर

लखनऊ। इंजीनियरिंग और मेडिकल समेत अन्य परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए आकाश बायजू ने वृंदावन योजना में अपना नया क्लासरूम सेंटर शुक्रवार को खोला है। यह सेंटर शहर में नीट, आईआईटी जेईई, ओलिंपियाड कोचिंग और फाउंडेशन कोर्सों की बढ़ती मांग को पूरा करेगा। इस नये सेंटर को लांच करते हुए आकाश बायजू के क्षेत्रीय निदेशक डा. एचआर राव ने बताया कि वर्तमान में देश के 24 राज्यों और केंद्रीय प्रांतों में आकाश बायजू के 325 केंद्रों में यह नया सेंटर विद्यार्थियों को अपने निवास स्थान पर ही गुणवत्तापूर्ण प्रत्यक्ष कोचिंग सेवायें दी जायेगी।
पढ़े : अचानक बारिश, पश्चिमी यूपी में इन फसलों पर पड़ सकता है असर
यह कोचिंग कहलों इंपोरियम-2, सेक्टर 12, वृंदावन योजना में है। इसमें 10 क्लासरूम्स हैं और यह एक हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष क्लासेज देंगे। यह सेंटर अपने कनेक्टेड और स्मार्ट क्लासरूम्स द्वारा हाईब्रिड कोर्सों के विद्यार्थियों को भी पढ़ाई करने का बेहतरीन अनुभव देगा। यह राजधानी में आकाश बायजू का पांचवां सेंटर है। उन्होंने बताया कि प्रवेश पाने के लिए विद्यार्थी अपनी अंक सूची के साथ पंजीकरण कराके इंस्टैंट एडमिशन कम स्कॉलरशिप टेस्ट (आईएसीएसटी), एसीएसटी में बैठ सकते हैं, या इस साल होने वाले आकाश बायजू की फ्लैगशिप वार्षिक छात्रवृत्ति परीक्षा, नेशनल टेलेंट हंट एग्जाम (एंथे) के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। पिछली बार एंथे की परीक्षा में राजधानी से 35 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था।