
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री, सिंगर व डायरेक्टर दिव्या खोसला कुमार शूटिंग के दौरान घायल हो गई है। दिव्या ने यह जानकरी सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर दी। आप को बता दें इन तस्वीरों में उनके चेहरे पर चोट के निशान नजर आ रहे हैं। वहीं, दिव्या इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है।
तस्वीरों में दिव्या खोसला कुमार बैठे नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के फेस पर काफी चोट लगी नजर आ रही हैं। उनके फेस पर चोट की वजह से काफी रेड मार्क हो गया है। एक तस्वीर में उनकी आंखे भी नम नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, मेरे अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हो गई हूं। उन्होंने लिखा, लेकिन शो मस्ट गो ऑन। आप सभी की दुआ और हीलिंग एनर्जी की जरूरत है।
पढ़े : टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इसलिए हुई निराश, पढ़ें रिपोर्ट
दिव्या की इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो दिव्या खोसला ने लंबे समय बाद साल 2021 में जॉन अब्राहम संग फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ से बॉलीवुड में कमबैक किया था। एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म ‘यारियां 2’ में नजर आएंगी। इस फिल्म से दिव्या खोसला सात साल बाद डायरेक्टर के तौर पर भी कमबैक कर रही हैं।