
लखनऊ। विधायक बीकेटी योगेश शुक्ला व विधान परिषद सदस्य रामचन्द्र प्रधान द्वारा केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनायें, उपलब्धियों, जनमानस के उत्थान हेतु लिये गये महत्वपूर्ण निर्णयों से सम्बन्धित तथा सबका साथ-सबका विकास-विश्वास एवं सबका प्रयास विषयक सूचना निदेशालय द्वारा जनपद स्तरीय तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन गुरुवार को जीपीओ पार्क हजरतगंज में किया गया।
पढ़े : लखनऊ के अटल चौक से अटल गायब, नाराज हुई महापौर संयुक्ता भाटिया
विधायक ने उद्घाटन अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि यह एक अच्छा प्रयास है। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार होना चाहिए। इस प्रदर्शनी द्वारा प्रदेश के धार्मिक स्थलों, योजनाओं, निर्णयों को बहुत ही अच्छी तरह से प्रर्दशित किया गया है। उन्होनें कहा की आज कल विधान सभा का सत्र चल रहा है। इसे सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष के विधायकों को भी प्रदर्शनी का अवलोकन करने हेतु आमंत्रित करना चाहिए ताकि इस प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदेश में हो रहे विकास की जानकारी हो सके। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदेश की विकास की झांकी को देखा जा सकता है।