आईआईएम लखनऊ के 37वें दीक्षांत समारोह में 834 छात्रों को दी गयी डिग्री
आईआईएम लखनऊ की निदेशक प्रो. अर्चना शुक्ला ने कहा कि यह वर्ष अलग था, महामारी के वर्षों की यादें और उनके द्वारा किए गए कहर की यादें अभी भी हमारे दिमाग में ताजा हैं।

लखनऊ। आईआईएम लखनऊ के 37वें वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इसमें 834 छात्रों को आईआईएम लखनऊ बोर्ड आफ गवर्नर्स के अध्यक्ष एन. चंद्रशेखरन और आईआईएम लखनऊ की निदेशक प्रो. अर्चना शुक्ला ने डिग्री प्रदान की। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष दिनेश कुमार खारा उपस्थित रहे और उन्होंने डिग्रीधारकों को अपने दीक्षांत सम्बोधन में आशीर्वाचन दिया।
मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के 37वें बैच के 511 छात्र, एग्री बिजनेस मैनेजमेंट में मास्टर्स इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के 18वें बैच के 54 छात्र, मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (आईपीएमएक्स) के 16वें बैच के 108 छात्र, मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन सस्टेनेबल मैनेजमेंट से 34 छात्रों, पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम फॉर वर्किंग एक्जीक्यूटिव्स के 108 छात्रों, फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (पीएचडी) के 13 छात्रों और मैनेजमेंट में एक्जीक्यूटिव फेलो प्रोग्राम के 6 छात्रों ने डिग्रियां प्राप्त कीं।
पढ़े : ऊर्जा मंत्री से मुलाकात के बाद विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल खत्म
इस अवसर पर बोलते हुए आईआईएम लखनऊ की निदेशक प्रो. अर्चना शुक्ला ने कहा कि यह वर्ष अलग था, महामारी के वर्षों की यादें और उनके द्वारा किए गए कहर की यादें अभी भी हमारे दिमाग में ताजा हैं। सामान्यीकरण की दिशा में कदम उठाना न तो आसान था और न ही कम चुनौतीपूर्ण। वर्ष 2022 अपने साथ नई गतिशीलता, नई चुनौतियां लेकर आया और उन्हें यह कहते हुए खुशी हो रही है कि सभी आईआईएम लखनऊ सभी हितधारकों के समर्थन से चुनौतियों का सामना करने में सक्षम थे।
दीक्षांत समारोह में मास्टर आफ बिजनेस एडमिस्ट्रेशन में अध्यक्ष का स्वर्ण पदक आयुष प्रसून, निर्देशक पदक मधुर संजय सुर्वे, पीजीपी अध्यक्ष पदक मालवीय मिलन हशमुखभाई, सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर मल्ला श्रीकांत को हरिशंकर सिंघानिया पदक दिया गया। मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन संस्टेबल मैनेजमेंट में चेयरमैन गोल्ड मेडल यश शर्मा को दिया गया।
इसी प्रकार इंटरनेशनल प्रोग्राम इन मैनेजमेंट फॉर एक्जीक्यूटिव्स के लिए चेयरमैन गोल्ड मेडल नलिन शर्मा और डायरेक्टर पदक अर्जुन अनिल शर्मा और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट फॉर वर्किंग एक्जीक्युटिव्स के लिए चेयरमैन गोल्ड मेडल अभिषेक बनर्जी को दिया गया।