उत्तर प्रदेशखेल
Trending

यूपी में सरकारी सेवा में शामिल किये जायेंगे 500 खिलाड़ी : सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने किया अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स संकुल चैंपियनशिप का उद्घाटन

देश की सबसे बड़ी जनसंख्या वाले राज्य में 10 साल बाद पुलिस एथलेटिक मीट के आयोजन से ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के भाव को और अधिक मजबूती मिलेगी.

ये बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 35 वीं वाहिनी पीएसी महानगर के स्टेडियम में आयोजित ’71वीं अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स संकुल चैंपियनशिप 2022-23 के शुभारंभ के अवसर पर कही. इस अवसर पर खिलाड़ियों की बड़ी सौगात के तौर पर सीएम योगी ने बड़ी घोषणा कर दी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में खेलों के लिए बेहतर माहौल बनाने और खिलाड़ियों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए यूपी सरकार ने 500 खिलाड़ियों को सरकारी सेवा में शामिल करने का फैसला किया है.

Photo credit @myogiadityanath

उन्होंने ये भी कहा कि पिछले 10 साल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में भारत ने मजबूत उपस्थिति के साथ कई पदक जीते. वही यूपी में भी पिछले कुछ सालों में हुए खेलों के विकास के चलते ब्लॉक स्तर पर मैदान और ओपन जिम भी बन रहे हैं. इसके साथ विकासखंड स्तर पर भी मिनी स्टेडियम बन रहे है.

उन्होंने इस अवसर पर एसएसबी की सराहना करते हुए कहा कि बल जिस तरह सीमा पर अपने कार्य का बखूबी से निर्वहन कर रहा है, वह सराहनीय है। एसएसबी की ओर से पुलिस एथलेटिक मीट का आयोजन भी बड़ी उपलब्धि है.

इससे पहले मीट में भाग लेने वाली टीमों के मार्चपास्ट के बाद एसएसबी कांस्टेबल के गगन ने मशाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौपी. फिर एसएसबी कांस्टेबल अनूप और मंजू ने मशाल प्रज्वलित की.

पढ़ें : इंडियन आयल ने फिर जीती 40वी अखिल भारतीय केडी सिंह बाबू प्राइजमनी हॉकी प्रतियोगिता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button