यूपी में सरकारी सेवा में शामिल किये जायेंगे 500 खिलाड़ी : सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने किया अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स संकुल चैंपियनशिप का उद्घाटन

देश की सबसे बड़ी जनसंख्या वाले राज्य में 10 साल बाद पुलिस एथलेटिक मीट के आयोजन से ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के भाव को और अधिक मजबूती मिलेगी.
ये बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 35 वीं वाहिनी पीएसी महानगर के स्टेडियम में आयोजित ’71वीं अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स संकुल चैंपियनशिप 2022-23 के शुभारंभ के अवसर पर कही. इस अवसर पर खिलाड़ियों की बड़ी सौगात के तौर पर सीएम योगी ने बड़ी घोषणा कर दी.
71वीं अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स क्लस्टर चैम्पियनशिप 2022-23 में विभिन्न राज्यों, केंद्रीय शासित प्रदेशों एवं केंद्रीय पुलिस बलों की कुल 32 टीमें प्रतिभाग करेंगी: #UPCM @myogiadityanath pic.twitter.com/N2qI139pCk
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) March 21, 2023
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में खेलों के लिए बेहतर माहौल बनाने और खिलाड़ियों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए यूपी सरकार ने 500 खिलाड़ियों को सरकारी सेवा में शामिल करने का फैसला किया है.

उन्होंने ये भी कहा कि पिछले 10 साल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में भारत ने मजबूत उपस्थिति के साथ कई पदक जीते. वही यूपी में भी पिछले कुछ सालों में हुए खेलों के विकास के चलते ब्लॉक स्तर पर मैदान और ओपन जिम भी बन रहे हैं. इसके साथ विकासखंड स्तर पर भी मिनी स्टेडियम बन रहे है.
आज सशस्त्र सीमा बल द्वारा लखनऊ में आयोजित '71वीं अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स संकुल चैंपियनशिप 2022-23' का उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
यह प्रतिष्ठित चैंपियनशिप 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के भाव को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी।
सभी प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! pic.twitter.com/jjzZaEnHwP
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 21, 2023
उन्होंने इस अवसर पर एसएसबी की सराहना करते हुए कहा कि बल जिस तरह सीमा पर अपने कार्य का बखूबी से निर्वहन कर रहा है, वह सराहनीय है। एसएसबी की ओर से पुलिस एथलेटिक मीट का आयोजन भी बड़ी उपलब्धि है.
अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स क्लस्टर चैम्पियनशिप 2022-23 समारोह में सम्मिलित होते #UPCM @myogiadityanath https://t.co/yjoVaLH2Rd
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) March 21, 2023
इससे पहले मीट में भाग लेने वाली टीमों के मार्चपास्ट के बाद एसएसबी कांस्टेबल के गगन ने मशाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौपी. फिर एसएसबी कांस्टेबल अनूप और मंजू ने मशाल प्रज्वलित की.
पढ़ें : इंडियन आयल ने फिर जीती 40वी अखिल भारतीय केडी सिंह बाबू प्राइजमनी हॉकी प्रतियोगिता