उच्च सुरक्षा बैरकों में निरुद्ध अपराधियों व माफ़ियाओं की कारागार मुख्यालय को 24 घंटे देनी होगी लाइव फीड
प्रदेश के सभी जेल के अधिकारियों को सख्त निर्देशों के साथ भेजा गया सर्कुलर

लखनऊ: जिला जेल चित्रकूट व जिला जेल बरेली में विगत दिनों कुख्यात बंदियों की मुलाक़ात में कथित अनियमितता बरते जाने के मामले में योगी सरकार सख्ती बारात रही है.
इसी क्रम में बंदियों की निगरानी की स्थिति की समीक्षा के बाद पुलिस महानिदेशक / महानिरीक्षक कारागार आनंद कुमार ने ऐसे मामलो को लेकर सख़्त निर्देश जारी किए हैं.
डीजी जेल आनंद कुमार की चेतावनी, निर्देशों की अवहेलना पर कठोर कार्रवाई
प्रदेश के सभी जेल अधिकारियों के लिए सर्कुलर से जारी इन निर्देशो के चलते उच्च सुरक्षा बैरकों में निरुद्ध सभी टॉप टेन / संगठित अपराधियों /माफ़ियाओं की लाइव फीड प्रत्येक दशा में कारागार मुख्यालय पर उपलब्ध करानी होगी.
इसके साथ ही इस आशय का प्रमाण पत्र 3 दिन के अंदर मुख्यालय को उपलब्ध कराना होगा कि ऐसे सभी बंदी कैमरे की निगरानी में हैं और उनकी लाइव फीड मुख्यालय पर उपलब्ध हो रही है. पुलिस महानिदेशक / महानिरीक्षक कारागार आनंद कुमार ने इन निर्देशों की अवहेलना करने वाले जेल अधिकारियों के ख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है.
उन्होंने बताया कि प्रदेश की 15 जेलों में मुख्यालय द्वारा बॉडी वार्न कैमरे भी दिए गए है और संबंधित जेल अधीक्षकों को इन बॉडी वार्न कैमरों की निरंतर क्रियाशीलता और अधिकतम उपयोग से संबंधित प्रमाण पत्र देना होगा.
इसके साथ प्रदेश की जेलों में बंद माफिया प्रवत्ति के कुख्यात एवं आतंकवादी गतिविधियों में बंद कैदियों की मुलाकात के संबंध में 13 सूत्रीय दिशा-निर्देश जारी किये है.
उच्च सुरक्षा बैरकों में निरुद्ध सभी टॉप टेन / संगठित अपराधियों /माफ़ियाओं की लाइव फीड प्रत्येक दशा में कारागार मुख्यालय पर उपलब्ध करानी होगी.
पढ़ें : वाराणसी जेल से फरार राजू सिंह को एसटीएफ ने 24 घंटे के अंदर धर दबोचा