
लखीमपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत होटल पैराडाइज में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दो ब्लॉक से आए हुए वर वधु के जोड़े हिंदू रीति रिवाज गायत्री मंत्रों सहित सभी के विवाह संपन्न कराए गए जिसमें लखीमपुर ब्लाक से 126 जोड़ें तथा नकहा ब्लाक से 47 कुल मिलाकर 173 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया।
पढ़े : वर्तमान युग डिजिटल व तकनीकी शिक्षा का है
कुछ अल्पसंख्यक जोड़ों के भी निकाह कराए गए। इन सभी जोड़ों को विवाह प्रमाण पत्र सहित गिफ्ट स्वरूप आभूषण भी वितरित किए गए। इसके साथ साथ उनके भोजन व जलपान की उचित व्यवस्था की गई। कार्यक्रम स्थल पर जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह सीडीओ अनिल कुमार व खंड विकास अधिकारी ब्लॉक लखीमपुर- पीयूष गोयल, खंड विकास अधिकारी ब्लॉक नकहा सदर प्रमुख रविंद्र पाल सिंह, एडीओ विजय शर्मा, एडीओ सहायक प्रिया दीक्षित, सहित कई ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव मौजूद रहे।