
लखनऊ। लोक सेवा आयोग से हाल में चयनित 13 डिप्टी जेलरों का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद जेल मुख्यालय ने इन्हें जेलों पर तैनाती आदेश जारी कर दिया। इनमें निधि यादव को लखनऊ की जिला जेल,रवि आनंद को मिर्जापुर, गुलशन शर्मा को कन्नौज,
सौरभ सिंह को बदायूं, मोहित कुमार को मैनपुरी, अली अदनान को सीतापुर, अजीत कुमार चन्द को सेंट्रल जेल बरेली, शिवम सिसोदिया को सेंट्रल जेल आगरा, गीतिका भारद्वाज को मुरादाबाद, ऋतु मित्तल को सेंट्रल जेल फतेहगढ़, रिचा ओझा को उरई, क्षमा शर्मा को फिरोजाबाद व अलका सिंह को मेरठ में तैनात किया गया है।
इसके साथ ही 06 जेलर पदोन्नति पाकर जेल अधीक्षक बन गए जिनकी लिस्ट भी जारी कर दी गयी.