एक मार्च से शहरी पार्कों में शुरू होगा योग दिवस
नगर विकास मंत्री ने जल निगम के फील्ड हॉस्टल में वर्चुअल बैठक के दौरान कहा कि यह कार्यक्रम नगर विकास, आयुष विभाग और आवास विकास के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।

लखनऊ। एक मार्च से शहरों में योग दिवस व आयुष चिकित्सा कार्यक्रम का आयोजन होगा। नगर निगमों में तीन, पालिका परिषद में दो व नगर पंचायतों में एक पार्क में इसका आयोजन किया जाएगा। नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने रविवार को समीक्षा के दौरान अधिकारियों को पार्कों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है।
नगर विकास मंत्री ने जल निगम के फील्ड हॉस्टल में वर्चुअल बैठक के दौरान कहा कि यह कार्यक्रम नगर विकास, आयुष विभाग और आवास विकास के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। सभी जिलों में डीएम की अध्यक्षता बनाई गई कमेटी इसकी समीक्षा करेगी। शहरों में चिह्नित पार्कों में रोजाना 45-45 मिनट के दो चरणों में ग्रीष्म ऋतु में प्रात: 6:15 से 7 बजे और 7:15 से 8 बजे तक और शीतकाल में 7:15 से 8 बजे व 8:15 से 9 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।
पढ़े : सड़क पर थूकने पर 56 हजार रुपये जुर्माना वसूला
उन्होंने कहा कि जनभागीदारी बढ़ाने के लिए इसका प्रचार कराया जाए। योग दिवस कार्यक्रम के दौरान आयुष, यूनानी और होम्योपैथी के चिकित्सकों की टीम स्वास्थ्य जांचने के बाद दवा देने के लिए उपलब्ध रहेगी। इसके लिए आयुष व नगर विकास विभाग सोमवार को एमओयू करेंगे। उन्होंने 17 अप्रैल को वाराणसी में होने वाली जी-20 की बैठकों के लिए बेहतर सुविधा देने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर आयुक्त वाराणसी को निर्देश दिए कि शहर की हरियाली और खूबसूरती को बढ़ाएं।
वाराणसी में वैश्विक स्तर का व्यवस्थापन करें। उन्होंने सभी नगर आयुक्तों को भी निर्देश दिए हैं कि शहरों को ग्लोबल सिटीज बनाने के अभियान को युद्ध स्तर पर जारी रखें। योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए समयबद्ध रूप से तथा लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें। इस वित्तीय वर्ष में जारी बजट को समय से खर्च करें। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि जिन योजनाओं में बजट खर्च नहीं हो पाएगा, आने वाले वित्तीय वर्ष में उन योजनाओं के लिए पैसा नहीं दिया जाएगा तथा कार्यों में लापरवाही व शिथिलता के लिए संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
बैठक में अपर मुख्य सचिव आयुष आराधना शुक्ला, निदेशक सूडा डॉ. अनिल कुमार पाठक, निदेशक स्थानीय निकाय नेहा शर्मा, विशेष सचिव हरिकेश चौरसिया, अपर निदेशक डा. असलम अंसारी, उप निदेशक डा. सुनील यादव उपस्थित थे तथा सभी निकायों के नगर आयुक्त, अधिशाषी अधिकारी व आयुष विभाग के अधिकारी वर्चुअल उपस्थित थे।