लखनऊ में नहीं खेले जाएंगे महिला प्रीमियर लीग के मुकाबले
टीमों को ज़्यादा यात्रा न करनी पड़े इसके चलते आयोजन के लिए मुंबई के दो स्टेडियम - ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में होंगे

बीसीसीआई अपनी बहुचर्चित महिला प्रीमियर लीग (एमपीएल) के पहले सीजन की मेजबानी 4 से 26 मार्च तक मुंबई में करेगा। हालांकि इस घोषणा से लखनऊ के इकाना स्टेडियम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल यूपी की राजधानी लखनऊ क्रिकेट के नए हब के रूप में विकसित हो रही है।
हालांकि हाल ही में हुए भारत और न्यूजीलैंड के बीच इकाना स्टेडियम में खेले गए गए टी-20 मैच में खराब पिच के चलते स्टेडियम की अच्छी खासी आलोचना हो गई थी। इसके चलते यहाँ पर आगे होने वाले मुकाबलों की मेजबानी पर संशय हो गया है।
हालांकि कोशिश की जा रही है कि हालत में सुधार हो जाये और आईपीएल में लखनऊ की टीम होने के चलते इकाना स्टेडियम पर आईपीएल के कुछ मैच की मेजबानी का दावा कर रहा है। एक दिन पहले बीसीसीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लखनऊ में महिला प्रीमियर लीग यानि महिला आईपीएल के मुकाबले नहीं होंगे।
दरअसल टीमों को ज़्यादा यात्रा न करनी पड़े इसके चलते आयोजन के लिए मुंबई के दो स्टेडियम – ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में होंगे। इस बारे में बीसीसीआई द्वारा महिला प्रीमियर लीग की पांचों फ्रेंचाइज़ी को भेजे गए एक मेल में इसकी यह पुष्टि की गई है।
पढ़ें : महिला प्रीमियर लीग की नीलामी 13 फ़रवरी को, यूपी के ये खिलाड़ी भी होड़ में
इससे ये भी तय हो गया है लखनऊ इस बार एमपीएल की मेजबानी नहीं करेंगा। हालांकि पुरुष आईपीएल के मैचों की मेजबानी को लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।
इसके लिए इकाना स्टेडियम डैमेज कंट्रोल में लगा हुआ है। स्टेडियम से मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल मैच की तैयारी की जा रही है। वही इस बार इकाना स्टेडियम में अच्छी पिच बनाने का दावा भी किया जा रहा है।
इसके लिए स्टेडियम प्रबंधन ने पिच क्यूरेटर तक बदल दिया है। पिच को लेकर मची रार के बीच इकाना प्रबंधन ने पिच क्यूरेटर सुरेंद्र कुमार को हटाते हुए आनन-फानन में नये पिच क्यूरेटर को भी नियुक्त कर दिया है। अब इकाना के नए पिच क्यूरेटर अब ग्वालियर के संजीव अग्रवाल होंगे।
वैसे आने वाला समय इकाना स्टेडियम के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि ये स्टेडियम आईपीएल और विश्व कप की मेजबानी की दौड़ में होगा।
हालांकि भारत और न्यूजीलैंड के मैच में पिच की बदहाली से अंदेशा है कि आने वाले समय में इकाना की दिक्कत बढ़ सकती है। हालांकि इस मामले में बीसीसीआई की ही तय करना है कि वो अपना अंतिम फैसला क्या लेता है।