सेवा
Trending

पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाएं घर बैठे लें मातृ वंदना योजना का लाभ

मालूम हो कि वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) की शुरूआत हुई थी। अब इस योजना का लाभ लेना और भी आसान हो गया है। डिजिटल इंडिया अभियान में इस योजना को भी शामिल किया गया है।

लखनऊ। पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाएं घर बैठे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ ले सकती हैं। इसके लिए उन्हें स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। गर्भवती महिला डब्लूडब्लूडब्लू डॉट पीएमएमवीवाई डॉट सीएएस डॉट निक डॉट इन पर जाकर पंजीकरण करा सकती है।

मालूम हो कि वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) की शुरूआत हुई थी। अब इस योजना का लाभ लेना और भी आसान हो गया है। डिजिटल इंडिया अभियान में इस योजना को भी शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का फॉर्म भरने के लिए डब्लूडब्लूडब्लू डॉट पीएमएमवीवाई डॉट सीएएस डॉट निक डॉट इन पर जाकर बेनिफिशियरी लॉग इन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद फॉर्म डाउनलोड करने के विकल्पों के साथ अन्य विकल्प खुलकर सामने आ जायेंगे। इन विकल्पों को भरने के बाद लाभार्थी का फॉर्म सीधे उसके प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के पास पहुंच जायेगा।

पढ़े : लालटेन की रौशनी में पढ़ाई कर ट्रक ड्राइवर का बेटा बना IAS अफसर  

वहां से वह फॉर्म का सत्यापन कराएंगे। जिला इस योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने पर पोषण के लिए पांच हजार रुपये तीन किश्तों में गर्भवती के खाते में दिए जाते हैं। पहली किश्त 1,000 रुपये की गर्भधारण के 150 दिनों के अंदर पंजीकरण कराने पर दूसरी किश्त में 2,000 रुपये 180 दिनों के अन्दर व 2,000 रुपये की तीसरी किश्त प्रसव पश्चात तथा शिशु के प्रथम टीकाकरण चक्र के पूरा होने पर मिलते हैं।

उन्होंने बताया कि अगर लाभार्थी को आनलाइन फॉर्म भरने में कोई दिक्कत आ रही है या उसे सहायता की जरूरत है तो वह स्टेट हेल्पलाइन नम्बर 7998799804 से संपर्क कर सकत है। प्रसव चाहे सरकारी स्वास्थ्य सुविधा में हुआ हो या निजी, लाभ सभी को मिलता है। पंजीकरण के लिए गर्भवती व पति का आधार कार्डए गर्भवती की बैंक पासबुक की फोटो कॉपी जरूरी है। गर्भवती का बैंक खाता संयुक्त नहीं होना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button