मनोरंजन
Trending

रश्मिका मंदाना की आखिर क्यों की गई उर्फी जावेद से तुलना

ये गोल्ड ब्लैक कलर की लैसी ड्रेस थी, जिसमें काफी लंबी ट्रेल थी. ड्रेस में रश्मिका काफी ग्लैमरस और खूबसूरत लग रही थीं. हालांकि रश्मिका की इस ड्रेस को संभालने और समय-समय पर इसे सही करने के लिए वहां कुछ लोग भी साथ में थे

साउथ इंडियन सिनेमा से आई एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की अदाओं व हॉट अंदाज के दीवाने काफी है और उनकी जबरदस्त फैन फालोइंग भी है. हालांकि उनको हाल ही में जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है. ऐसा उनकी एक ड्रेस के चलते हुआ है जिसके बाद लोग उनकी खिल्ली भी उड़ा रहे है.

दरअसल वर्तमान में बॉलीवुड में पारी ज़माने में लगी रश्मिका मंदाना रविवार रात मुंबई में हुए जी सिने अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर उतरी थी. हालांकि इस दौरान पहनी गयी ड्रेस के चलते रश्मिका मंदाना की आलोचना हो रही है.
ये गोल्ड ब्लैक कलर की लैसी ड्रेस थी, जिसमें काफी लंबी ट्रेल थी.

फोटो : साभार सोशल मीडिया

ड्रेस में रश्मिका काफी ग्लैमरस और खूबसूरत लग रही थीं. हालांकि रश्मिका की इस ड्रेस को संभालने और समय-समय पर इसे सही करने के लिए वहां कुछ लोग भी साथ में थे.

इसके बाद 26 साल की इस एक्ट्रेस की सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद तक से तुलना कर दी और उसके बॉस से वो इंटरनेट यूजर्स की ट्रोलिंग का शिकार हैं.

पढ़ें : बिहारी वायरल सिंगिंग बाय अमरजीत जयकर की रूहानी आवाज का जादू दिखेगा इस मूवी में

एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट किया-चढ़ गया बॉलीवुड का नशा. दूसरी ओर एक यूजर ने लिखा – “क्या? मतलब दीदी ने वैनिटी से प्लेटफॉर्म तक रोड साफ़ किया. एक यूजर ने लिखा- वह उर्फी जावेद से इंस्पायर है। उससे क्लास मत लो.

दूसरी ओर एक इंटरनेट यूजर ने रश्मिका के एक वायरल वीडियो पर कमेंट किया- ये भी उर्फी को फॉलो कर रही है क्या?” एक अन्य यूजर के अनुसार -बॉडी पर नहीं है कपड़े. पीछे लटका रखे हैं तो एक यूजर ने लिखा – “जबसे बॉलीवुड में आई है, तब से इसका ड्रेस उर्फी जैसा हो गया है.

फोटो : साभार सोशल मीडिया

बताते चले कि वर्कफ्रंट पर रश्मिका पिछली बार तमिल फिल्म ‘वारिसू’ और बॉलीवुड फिल्म ‘मिशन मजनू’ में दिखी थी. वो इस समय बॉलीवुड फिल्म ‘एनिमल’ की शूटिंग कर रही है जिसमें रणबीर कपूर की मुख्य भूमिका होगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button