बिहार की कहानी पर वेब सीरीज मछली को मिला बेस्ट अवार्ड
ह वेब सीरीज अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम की जा रही है। इस वेब सीरीज की कहानी पुलिस ऑफिसर शशिकांत सहाय की है जिनकी पोस्टिंग मुंबई से बिहार होती है जहां उन्हें मिली इंफॉर्मेशन के बेस पर एक्शन लेते हैं और बदमाशों का एनकाउंटर करते हैं।

बिहार की कहानी पर वेब सीरीज मछली को राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नंबर वन वेब सीरीज का अवार्ड मिला है जिस में मुख्य भूमिका में बिहार के मोतिहारी जिले से आने वाले अभिनेता राजवीर सिंह राजपूत हैं। यह वेब सीरीज अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम की जा रही है। इस वेब सीरीज की कहानी पुलिस ऑफिसर शशिकांत सहाय की है जिनकी पोस्टिंग मुंबई से बिहार होती है जहां उन्हें मिली इंफॉर्मेशन के बेस पर एक्शन लेते हैं और बदमाशों का एनकाउंटर करते हैं। लेकिन इसमें उन्हें सब कुछ ठीक नहीं लगता है और वह सच्चाई को सामने लाने के लिए स्केर्ड गेम्स मछली तक की जननी का सफर तय करते हैं।
वेब सीरीज ‘मछली’ में राजवीर सिंह राजपूत पुलिस ऑफिसर शशिकांत सहाय की भूमिका में नजर आ रहे हैं। वेब सीरीज को सिया के राम, बाल शिव पृतजीविबल फेम निर्देशक अनिमेष वर्मा ने डायरेक्ट किया है जबकि प्रोड्यूसर भी वे अर्चना डी शर्मा के साथ खुद है, रतन झा ने वेब सीरीज ‘मछली” का छायांकन किया है।
वेब सीरीज को लेकर राजवीर सिंह राजपूत ने कहा कि यह बेहद रोमांचक कहानी पर आधारित वेब सीरीज है। इस वजह से ही इस वेब सीरीज को राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नंबर वन वेब सीरीज का भी अवार्ड मिला है। राजवीर सिंह राजपूत की वेब सीरीज में एंट्री एक ऐसे ही डायलॉग के साथ होती है कि ‘शराबबंदी का पालन हो रहा है या नहीं’।
आपको बता दें कि इस मजेदार वेब सीरीज की शूटिंग बिहार के कुढ़नी, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, हाजीपुर और पटना जैसे खूबसूरत लोकेशन पर हुई है। इसमें राजवीर सिंह राजपूत के साथ अमित जैक, राजेश राजा, अमरेंद्र अम्मू, राहुल आर्यन, तनु हाशमी, ईशा नारायण, अर्पित मिश्रा, संदीप यादव, शशांक शेखर और मनोज मुख्य भूमिका में है।