
महोबा I नाभिकीय तारामंडल के रहस्यों से आमजन को अवगत कराने के लिए उत्तर प्रदेश के महोबा में पर्यटन विकास के अंतर्गत वीर सावरकर तारामंडल गृह का निर्माण कराया जाएगा।
जिलाधिकारी मनोज कुमार ने सोमवार को बताया कि बुंदेलखंड में पर्यटन विकास को गति देने के लिए शासन द्वारा संचालित विभिन्न परियोजनाओं के तहत महोबा जिले में ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्व के स्थलों व स्मारकों को सजाने-सवारने तथा उन्हें देशी-विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनाने का कार्य कराया जा रहा है।
इसी क्रम में अब यहां वीर सावरकर तारामंडल गृह के निर्माण की योजना प्रस्तावित की गई है। जिसे खनिज न्यास की निधि से 18 करोड़ की धनराशि खर्च करके आगामी दो वर्षों की समयावधि में निर्मित कराया जाएगा