
आईएएस अधिकारियों के तबादले के क्रम में यूपी सरकार ने दो आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया हैं. इसमें अपर आवास आयुक्त उदय भान त्रिपाठी अब विशेष सचिव नगर विकास बनाये गए है. दूसरी ओर सुनील चौधरी विशेष सचिव नगर विकास को हटाकर प्रतीक्षारत किया गया है.
इसके पहले पांच आईएएस अफसरों के तबादलो में यशु रुस्तगी को विशेष सचिव, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, महाराजगंज के मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात गौरव सिंह सोगरवाल को गोरखपुर नगर निगम का नगर आयुक्त, बनाया गया है.
पढ़ें : नवनियुक्त दरोगाओं को पीएम मोदी ने दी ये खास सलाह
इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी हरदोई रही आकांक्षा राना को मुख्य विकास अधिकारी, अलीगढ़, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रयागराज के पद पर तैनात सौम्य गुरूरानी को मुख्य विकास अधिकारी, हरदोई और मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज रही शिपू गिरी को वाराणसी नगर निगम के नगर आयुक्त के पद पर भेजा गया है.