दुनियादुर्घटना
Trending

लगातार भूकंप से तुर्किए और सीरिया बेहाल, 5,000 से अधिक की गई जान 

रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में तुर्किये में 7.8, 7.6 और 6.0 तीव्रता के लगातार तीन विनाशकारी भूकंप आए थे

लगातार कई दिनों से भूकंप की मार झेल रहे तुर्किए और सीरिया  की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है। यहाँ लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके महसूस किये गए। इसके चलते यहाँ मरने वालों का आंकड़ा 5,000 से ज्यादा तक पहुंच गया है।

रिपोर्ट के अनुसार मध्य तुर्की क्षेत्र में मंगलवार को फिर से भूकंप का झटका आया जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.6 मापी गई है। इसका केंद्र तुर्किये का दक्षिण पूर्वी प्रांत कहरमनमारस था और झटके दूर काहिरा तक महसूस किए गए और मिश्क में लोग सड़को पर आ गए।

वही बेरूत में लोग जब सो रहे थे तब  जब झटके महसूस किये गए। रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में तुर्किये में 7.8, 7.6 और 6.0 तीव्रता के लगातार तीन विनाशकारी भूकंप आए थे।

दूसरी ओर भारत से भी तुर्किए  को मदद भेजी गई है। रिपोर्ट के अनुसार गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड और आवश्यक उपकरणों के साथ राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) के कर्मियों की एक टीम तुर्की  रवाना हो गई है।

तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए भूकंप के झटकों के बाद भारत ने तुर्की में एनडीआरएफ की टीम भेजी है। वही तुर्किये के शहर अदन में एक क्षतिग्रस्त इमारत के पास पहुंचे इमरान बहूरने रोते हुए बोला कि ‘मेरा डेढ़ साल का पोता है. कृपया उनकी मदद करें… वे 12वीं मंजिल पर थे।

पढ़ें : तुर्किए से लेकर सीरिया तक हिली जमीन, 537 की गई जान, 1700 से अधिक इमारतें ढही

दूसरी ओर भूकंप से प्रभावित लोगों ने शॉपिंग मॉल, स्टेडियम, मस्जिद और सामुदायिक केंद्रों में शरण ली है। इन हालत में  तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।

इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने एर्दोआन को फोन किया और सहायता की पेशकश की. व्हाइट हाउस के अनुसार वो  तुर्किये के प्रयासों में मदद के लिए खोज एवं बचाव दल को भेज रहा है/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button