
लगातार कई दिनों से भूकंप की मार झेल रहे तुर्किए और सीरिया की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है। यहाँ लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके महसूस किये गए। इसके चलते यहाँ मरने वालों का आंकड़ा 5,000 से ज्यादा तक पहुंच गया है।
रिपोर्ट के अनुसार मध्य तुर्की क्षेत्र में मंगलवार को फिर से भूकंप का झटका आया जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.6 मापी गई है। इसका केंद्र तुर्किये का दक्षिण पूर्वी प्रांत कहरमनमारस था और झटके दूर काहिरा तक महसूस किए गए और मिश्क में लोग सड़को पर आ गए।
#WATCH | Second flight having a commander, 50 rescuers, one NDRF doctor, paramedics & rescuers left for #Turkey, from Hindon Airbase, Ghaziabad, at 11 am today, as India extends help to the earthquake-marred nation amid death toll there reaching 5,000.#TurkeyEarthquake pic.twitter.com/cM5NUvBb2k
— ANI (@ANI) February 7, 2023
वही बेरूत में लोग जब सो रहे थे तब जब झटके महसूस किये गए। रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में तुर्किये में 7.8, 7.6 और 6.0 तीव्रता के लगातार तीन विनाशकारी भूकंप आए थे।
दूसरी ओर भारत से भी तुर्किए को मदद भेजी गई है। रिपोर्ट के अनुसार गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड और आवश्यक उपकरणों के साथ राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) के कर्मियों की एक टीम तुर्की रवाना हो गई है।
#WATCH | Team of NDRF personnel along with a specially trained dog squad and necessary equipment departs from Hindon Airbase in Ghaziabad for Turkey, for search and rescue operations.#Turkey was hit by three consecutive devastating earthquakes, killing more than 3,400 people pic.twitter.com/sbkCjx75ug
— ANI (@ANI) February 7, 2023
तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए भूकंप के झटकों के बाद भारत ने तुर्की में एनडीआरएफ की टीम भेजी है। वही तुर्किये के शहर अदन में एक क्षतिग्रस्त इमारत के पास पहुंचे इमरान बहूरने रोते हुए बोला कि ‘मेरा डेढ़ साल का पोता है. कृपया उनकी मदद करें… वे 12वीं मंजिल पर थे।
पढ़ें : तुर्किए से लेकर सीरिया तक हिली जमीन, 537 की गई जान, 1700 से अधिक इमारतें ढही
दूसरी ओर भूकंप से प्रभावित लोगों ने शॉपिंग मॉल, स्टेडियम, मस्जिद और सामुदायिक केंद्रों में शरण ली है। इन हालत में तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।
इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने एर्दोआन को फोन किया और सहायता की पेशकश की. व्हाइट हाउस के अनुसार वो तुर्किये के प्रयासों में मदद के लिए खोज एवं बचाव दल को भेज रहा है/