महाराष्ट्र और हरियाणा के बीच खिताबी भिड़ंत 19 को
23वीं डॉ शकुन्तला मिश्रा स्मारक राष्ट्रीय दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता, टीम की जीत में मैन आफ द मैच अजय सिदम ने नाबाद 61 रन बनाये। प्रशांत जगताप ने 38 रन का योगदान किया।

लखनऊ। 23वीं डॉ शकुन्तला मिश्रा स्मारक राष्ट्रीय दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल महाराष्ट्र और हरियाणा के बीच खेला जायेगा। एआर जयपुरिया मैदान पर पहले सेमीफाइनल में महाराष्ट्र ने मध्य प्रदेश को 9 विकेट से हराया। महाराष्ट्र टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
मध्य प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में बिना किसी नुकसान के 124 रन बनाये। पंकज सैनी (59) व शुभम पटेल (59) ने अर्द्धशतक जड़े. जवाब में महाराष्ट्र ने एक विकेट पर 125 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की जीत में मैन आफ द मैच अजय सिदम ने नाबाद 61 रन बनाये। प्रशांत जगताप ने 38 रन का योगदान किया।
पढ़े : साइकिलिंग खिलाड़ी चंचल सिंह का लखनऊ पहुचने पर जोरदार स्वागत
इसी ग्राउंड पर दूसरे सेमीफाइनल में हरियाणा ने बिहार को 8 विकेट से हराया. बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाये। इसमें समें गौरव कुमार ने 63 रन की पारी खेली जबकि मोहम्मद जियाउल्लाह ने 24 रन बनाये।
जवाब में हरियाणा ने दो विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाकर आठ विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। जीत में मैन आफ द मैच दीपक ठाकुर ने 36, उस्मान दीवान ने 38 व पवन कुमार ने 30 रन बनाये ।
प्रतियोगिता का फाइनल 19 फरवरी को महाराष्ट्र एवं हरियाणा के बीच टीएस मिश्रा मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल के मैदान पर खेला जायेगा। मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति डीके अरोड़ा, चेयरमैन (रियल स्टेट अपीलेट ट्रिब्यूनल) करेंगे। फाइनल मैच में समापन एवं पुरस्कार वितरण न्यायमूर्ति एआर मसूदी (हाई कोर्ट) लखनऊ करेंगे।