उत्तर प्रदेशधर्म
Trending

काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती सहित इन अनुष्ठानों के लिए बढ़ा टिकट का दाम

इसके अलावा बैठक में मंदिर का अपना धार्मिक और सांस्कृतिक कैलेंडर तैयार करने का फैसला लिया गया और ये भी तय हुआ कि मंदिर के पुजारी अब ही एक ही ड्रेस कोड में दिखेंगे

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर का  हिंदुओं के लिए अत्यधिक महत्व है क्योंकि यह भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक के रूप में प्रतिष्ठित है वही इसके काशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद से  पर्यटकों की  संख्या में भी खासा इजाफा हुआ है.

हालांकि अब यहाँ भगवान की पूजा अर्चना करने और काशी विश्वनाथ मंदिर में होने वाली मंगला आरती को देखने के लिए श्रद्धालुओं को अब ज्यादा खर्च करना होगा. रिपोर्ट के अनुसार काशी विश्वनथ मंदिर न्यास की 104वीं बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया.

मंगला आरती देखने के लिए 380 रुपये का टिकट अब 500 रुपये का मिलेगा. इसके साथ ही सप्त ऋषि आरती, श्रृंगार भोग आरती और मध्यान्ह भोग आरती के टिकट के लिए 180 रुपये की जगह 300 रुपए देने होंगे.

पढ़ें : UPPSC : पीसीएस की मुख्य परीक्षा में अब अनिवार्य नहीं होगा वैकल्पिक विषय

इसके अलावा बैठक में मंदिर का अपना धार्मिक और सांस्कृतिक कैलेंडर तैयार करने का फैसला लिया गया और ये भी तय हुआ कि मंदिर के पुजारी अब ही एक ही ड्रेस कोड में दिखेंगे. जानकारी के अनुसार बढ़ी दरें 1 मार्च 2023 से लागू होंगी.

इसके साथ बोर्ड की बैठक में ये भी फैसला लिया गया कि  बीएचयू और सम्पूर्णानंद संस्कृत में सबसे ज्यादा नंबर लाने वाले छात्र-छात्राओं को 10000 रुपए सालाना स्कॉलरशिप मिलेगी और मंदिर परिसर में कार्यरत सफाईकर्मियों समेत अन्य कार्मिकों का महंगाई भत्ता भी बढ़ेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button