
राम लला के भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण का काम भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में काफी तेजी से चल रहा है और कई शिल्पकार मंदिर निर्माण को मूर्त रूप देने में लगे है. इस मंदिर निर्माण को देखते हुए बीकॉम के एक छात्र में राम भक्ति का ऐसा असर हुआ कि उन्होंने खुद प्रभु श्री राम के मंदिर का मॉडल बना डाला.
मंदिर का मॉडल बनाने में रद्दी अखबार का प्रयोग
ख़ास बात ये है कि इस युवा तुषार शर्मा ने मंदिर का ये मॉडल बनाने में सिर्फ रद्दी अखबार का प्रयोग किया हैं. खास बात ये है कि यह मॉडल एकदम अयोध्या में बनने वाले प्रभु श्री राम मंदिर की तरह ही हैं.
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांधी कॉलोनी निवासी बीकॉम के इस छात्र ने ये मॉडल सिर्फ 4 माह में बनाया हैं. वैसे तुषार शर्मा पेपर क्राफ्ट से मॉडल बनाने में एक्सपर्ट हैं. ये आईडिया उनके मन में तब आया था. जब देश कोरोनास महामारी से जूझ रहा था.
उस वक्त प्रधानमंत्री के मूल मंत्र घर में रहो सुरक्षित रहो को सुनकर उन्होंने घर में ही रहते हुए कुछ नया करने की ठानी और योजना बनाई कि वो खुद प्रभु श्री राम के मंदिर का मॉडल बनायेंगे. उन्होंने सोचा कि वो ये मॉडल अखबार की रद्दी से बनायेंग और 4 महीने में ही ये काम कर दिखाया.
पढ़ें : जल्द होगा नागा राजनीतिक समस्या का समाधान : अमित शाह

छात्र तुषार शर्मा ने ये भी बताया कि राम मंदिर का मॉडल बनाने में अपने परिवार से पूरा सहयोग मिलने के चलते वो अपना ये सपना साकार कर सके. उनके इस काम को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है. वही तुषार शर्मा का कहना हैं कि बिना देशवासियों की दुआओं के ये काम संभव ही नहीं था.
बताते चले कि पेपर क्राफ्ट से तुषार पहले भी कई इमारतों के मॉडल बना चुके हैं. तुषार अब तक अखबार की रद्दी से 60 से ज्यादा मॉडल बना चुके हैं. इसमें इंडिया गेट, लाल किला, गोल्डन टेंपल, बदरीनाथ मंदिर, गांधीजी का चरखा, राफेल वाइट हाउस, स्कूटर और बाइक के अलावा पेंसिल स्टैंड रिक्शा स्टैंड जैसे मॉडल भी हैं.