रूस और यूक्रेन युद्ध पर संयुक्त राष्ट्र महासभा में ये प्रस्ताव हुआ पारित
193 सदस्यीय महासभा में प्रस्ताव के पक्ष में 141 और विरोध में सात मत

रूस और यूक्रेन के बीच जंग में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की कीव विजिट के बाद रुसी राष्ट्रपति पुतिन के तल्ख़ तेवर के बाद जंग में और तेजी आ गयी है. हाल ये है कि इस लड़ाई के एक साल पूरा होने को है लेकिन अभी तक किसी सुलह या समझौते के आसार दूर-दूर तक नहीं है.
भारत और चीन सहित 32 देशों ने मतदान से बनाई दूरी
वही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन में शांति बहाली को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासभा में आये एक प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है जिसमे रूस से यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने और अपनी सेनाएं वापस बुलाने का अनुरोध किया गया है.
वही रिपोर्ट के अनुसार प्रस्ताव की मतदान प्रक्रिया में भारत शामिल नहीं हुआ. यानि भारत और चीन सहित 32 देश मतदान प्रक्रिया से दूर रहे. 193 सदस्यीय महासभा में प्रस्ताव के पक्ष में 141 और विरोध में सात मत पड़े.
प्रस्ताव का शीर्षक ‘यूक्रेन में एक व्यापक, न्यायसंगत और स्थायी शांति’ है. यूक्रेन पर इस आपातकालीन विशेष सत्र में महासभा पिछले एक साल में छह बार मिल चुकी है.
पढ़ें : चंदौली का विकास पर्यटन स्थल के तौर पर होगा, ईको टूरिज्म का हब बनाने की योजना
यह प्रस्ताव ऐसे समय में आया है जब शुक्रवार को यूक्रेन पर रूसी अभियान को शुरू हुए एक साल हो रहे हैं, इंटरनेशनल मीडिया के अनुसार प्रस्ताव पर दो दिन तीखी बहस हुई,.
इस पूरी बातचीत में यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता को बनाए रखने के समर्थन करने की बात कही गई. रूस ने 24 फरवरी, 2022 को यूक्रेन में अपनी सेनाएं भेजकर हमला बोला.
वही बहस के दौरान भारत ने सवाल किया कि क्या यूक्रेनी संघर्ष के एक साल बाद रूस और यूक्रेन दोनों के लिए दुनिया ‘संभावित समाधान के पास कहीं भी’ थी.