खरगोश पालने के शौक को इस आदमी ने बनाया कमाई का जरिया, जाने कैसे शुरू किया ये बिज़नेस

खरगोश एक ऐसा प्यारा सा जानवर है जिसके सामने आते ही आँखों के सामने एक मासूम सी छवि बन जाती है. वैसे आज के दौर में कई लोग खरगोश को अपने घर में पालते भी है. वही कुछ तो पालतू खरगोश को काफी शौक से अपने घर में रखते है.
हालांकि कई बार शौक लोगों की आमदनी का जरिया भी बन जाता है और कुछ ऐसी ही कहानी है सीताराम केवट की. सीताराम को खरगोश काफी प्यारे लगते थे और उन्होंने 200 रुपए में नर और मादा खरगोश को खरीद लिया. फिर उनके घर में खरगोश की संख्या इतनी हो गई कि उन्हें कमाई का जरिया सूझ गया.
दरअसल बिहार के कटिहार के हसनगंज में रहने वाले सीताराम केवट ने नर मादा खरगोश के जोड़े को बेचने का काम शुरू किया और वो खरगोश के जोड़े को 500 रुपए में बेचते हैं.
सीताराम के अनुसार उनके खरगोशों ने एक महीने बाद से ही बच्चा देना शुरू कर दिया, उस समय उन्होंने अपने दोस्तों और जान पहचान के लोगों को मुफ्त में खरगोश के बच्चे दिए थे लेकिन फिर 500 रुपए प्रति जोड़ा रेट तय करके बिक्री शुरू की.
वही उनके पास आसपास के लोगों के अलावा दूर दराज से भी लोग खरगोश का जोड़ा खरीदने आते है. सीताराम केवट ने इस तरह खरगोश पलने को बिजनेस बना लेने से कई लोगों के लिए भी सीख है कि कैसे उन्होंने 200 रुपए लगाकर अबतक सैकड़ों जोड़ों को 500 रुपए के हिसाब से बेच कर कमाई की हैं.

इस बिजनेस के लिए शुरू में सिर्फ खरगोश का एक जोड़ा चाहिए होता है जो दो माह में ही बच्चे पैदा करने में सक्षम हो जाते हैं. एक मादा खरगोश एक साल में 7 से 9 बार बच्चे पैदा करती है और एक बाद में 6 से 7 बच्चों को जन्म देती है.
इस दौरान सिर्फ ये देखना होता है कि कोई बिल्ली, कबरबिज्जू और कुत्ता उनके पास न जाने पाए. वही उनकी खुराक घर में बने खाने से बचे हुए सब्जी और उनके छिलकों से ही पूरी हो जाती हैं.
पढ़ें : इस स्टूडेंट्स ने सिर्फ चार माह में बनाया प्रभु श्री राम का अनूठा मंदिर
वही उनके गांव के कई लोग उनसे प्रेरणा लेकर खरगोश पालन शुरू कर चुके हैं क्योंकि इसमें लागत कम है और मुनाफा ज्यादा है, उन्होंने कहा कि सरकार से मदद मिलने के बाद वो खरगोश पालन का व्यवसाय बड़े स्तर पर शुरू कर देंगे.