तीन दिन और बढ़ी महाठग सुकेश चंद्रशेखर की रिमांड
गिरफ्तार सुकेश चंद्रशेखर की रिमांड को तीन दिन और आगे बढ़ा दिया गया है।

नई दिल्ली I मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसा कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर की मुश्किले थमने का नाम नहीं ले रही है। गिरफ्तार सुकेश चंद्रशेखर की रिमांड को तीन दिन और आगे बढ़ा दिया गया है। ईडी ने आरोप लगाया है कि सुकेश ने दीपक रामदानी और कुछ जेल अधिकारियों को भुगतान किए हैं जिसके बारे में जांच एजेंसी अभी पूछताछ करना चाहती है।
गौरतलब है कि इसके अलावा सुकेश का सह-आरोपी दीपक रामदानी को भी पांच दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेजा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाठग सुकेश ने आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग में से 70 करोड़ रुपये देने की बात को काबूल कर लिया है।
पढ़े : पाकिस्तान से पहले आतंकवाद की समस्या का समाधान चाहिए: जयशंकर
जानकारी के मुताबिक, बीते गुरुवार को मंडोली जेल में बंध सुकेश के कोठरी की जेल अधिकारियों ने जांच की थी। अधिकारी ने अचानक ही सुकेश के कमरे में घुसकर जांच को अंजाम दिया था। इस दौरान सुकेश एक कोने में खड़ा चुपचाप खड़ा था। मालूम हो कि इस जांच में अधिकारियों को सुकेश के पास से डेढ़ लाख रुपये की एक गुच्ची की चप्पल और 80 हजार की जींस बरामद हुई थी।
इस छापेमारी का एक वीडियो भी सामने आया था। वीडियो में सुकेश की कमरे में जब पुलिस अधिकारियों को कीमती सामान मिला तो उसके चेहरे का रंग बदल गया। इसके बाद महाठग को वीडियो फूट-फूटकर रोता हुआ देखा गया। अधिकारियों ने उसके सारे सामान को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की जांच में जुट गई है कि इस सब में जेल के और अधिकारियों का हाथ तो नहीं है।