उत्तर प्रदेशधर्म
Trending

प्रयागराज से लखनऊ और कानपुर का सफ़र तय होगा तीन घंटे में, देखे रिपोर्ट

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के चलते प्रदेश सरकार ने बनाई योजना 

कुम्भ मेला 2025 के चलते प्रयागराज में सभी इंतजाम दुरुस्त करना योगी सरकार की प्राथमिकता है। इसके चलते प्रयागराज से रायबरेली मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है। इससे प्रयागराज से कानपुर और लखनऊ का  सफ़र सिर्फ तीन घंटे में तय किया जा सकेगा।

महाकुंभ के मद्देनजर  प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नरेंद्र भूषण के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिग में अफसरों द्वारा दी गई। सोमवार को हुई इस बैठक के बारे में जानकारी के अनुसार  प्रयागराज-रायबरेली-लखनऊ मार्ग को फोर लेन बनाने का काम एनएचएआई करा रहा है।

परियोजना निदेशक के अनुसार लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग दो सेक्शन – लखनऊ से रायबरेली 70 किमी और रायबरेली से प्रयागराज 106 किमी में बंटा है। इसमें लखनऊ से रायबरेली तक 4 लेन का काम हो चुका है और मेंटेनेंस हो रही है जबकि रायबरेली से प्रयागराज चौड़ीकरण दो फेज में में होगा।

मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने बताया कि फतेहपुर से कानपुर तक हो किए जा रहे फोरलेन रोड के निर्माण की प्रगति धीमी है. इस पर अधिकारियों ने इसे जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया गया. लखनऊ व कानपुर दोनों ही रूट पर चौड़ीकरण व फोरलेन का काम होने के बाद  शहरों की सड़क मार्ग से दूरी महज तीन घंटे में तय होगी।

योजना के अनुसार  लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर पहले चरण में चार जगहों जगतपुर, बाबूगंज, ऊंचाहार, अलापुर पर ग्रीन फील्ड बाईपास बनाने के साथ  सई नदी पर एक पुल का भी निर्माण हो रहा है। इसका  पहला चरण नवंबर 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है। वही दूसरे चरण में 8.5 किमी के दो लेन का  फोर लेन में उच्चीकृत होगा।

इसका टेंडर 19 जनवरी को निकाला गया है, जो मूल्यांकन के स्तर पर है। काम 31 मार्च तक शुरू कराया जाएगा। यह काम मार्च 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है. दूसरी ओर शेष 63 किमी के लिए टेंडर मांगा गया है।

दूसरी ओर   मलाक हरहर से स्टैंनली रोड तक पुल के बनने के बाद स्टैनली रोड पर यातायात का दबाव काफी अधिक हो जायेगा। मंडलायुक्त के अनुसार  यहां पर भीड़ के दबाव की रोकथाम के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीआरआरआई) से संपर्क किया है और योजना बनाई जा रही है।

पढ़ें : लखनऊ में घर के करीब खुलेंगे हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, आसानी से मिलेगा इलाज 

इसके साथ ही जिले में प्रस्तावित रिंग रोड में जानकारी दी गई  कि कुल लंबाई 65 किलोमीटर की ये रोड दो चरणों में  बनेगी। इसका  पहला चरण सहसों से दांदूपुर तक कुल 29.5 किलोमीटर का है जिसका  डीपीआर बन रहा है।

पहले चरण के पहले पैकेज में रीवा रोड के निकट दांदूपुर से मिर्जापुर के महुआरी गांव तक 7.6 किलोमीटर की सड़क और दूसरे पैकेज में महुआरी से नवाबा उर्फ नीबीकला उपरहार गांव तक 7.6 किमी सड़क निर्माण होगी। तीसरे पैकेज में नवाबा उर्फ नीबीकला उपरहार से खुदायपुर कसगांव एनएच 16 पर 14.763 किमी निर्माण होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button