लखनऊ
Trending

वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू होने पर खत्म हुआ अनशन

वेतन भुगतान सहित अन्य मुद्दे पर सकारात्मक सहमति के कारण अनिश्चित कालीन धरना स्थगित कर दिया गया लेकिन प्रबंध तंत्र एवं नवीन चंद्रा द्वारा महिला शिक्षिकाओं से अभद्र भाषा एवं व्यहवार किये जाने तथा प्रबंध तंत्र को भंग किये जाने एवं विशेष आडिट कराये

लखनऊ। नारी शिक्षा निकेतन महाविद्यालय के शिक्षिकाओं के हो रहे लगातार उत्पीड़न और विगत दो माह का वेतन भुगतान नहीं होने समेत अन्य मांगों को लेकर बीते मंगलवार से शुरू हुआ लुआक्टा का धरना बुधवार को खत्म हो गया।इसकी जानकारी देते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय संबद्ध महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा) के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने बताया कि बुधवार की शाम 4:30 बजे वेतन भुगतान की प्रक्रिया क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा की गयी और उत्पीड़न के अन्य विंदुओं पर उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र नाथ उपाध्याय से भी वार्ता हुई और एक सप्ताह के अंदर कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया।

वेतन भुगतान सहित अन्य मुद्दे पर सकारात्मक सहमति के कारण अनिश्चित कालीन धरना स्थगित कर दिया गया लेकिन प्रबंध तंत्र एवं नवीन चंद्रा द्वारा महिला शिक्षिकाओं से अभद्र भाषा एवं व्यहवार किये जाने तथा प्रबंध तंत्र को भंग किये जाने एवं विशेष आडिट कराये जाने को लेकर नारी शिक्षा निकेतन महाविद्यालय के गेट पर 20 फरवरी को धरना किये जाने का निर्णय लिया गया है।

पढ़े : एसबीआई ने बढ़ाया ब्याज, आपकी लोन की क़िस्त पर पड़ेगा ये असर 

बता दें कि महाविद्यालय की शिक्षिकाओं का दो माह दिसम्बर 2022 एवं जनवरी 23 के वेतन का भुगतान नही किये जाने, शिक्षिकाओं के प्रोन्नति की पत्रावली वेतन निर्धारण के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय प्रयागराज नही भेजने, आधारभूत संरचनाओं की सुविधा नहीं देने तथा नोटिस/आदेशो को दीवार पर चस्पा कर अपमानित करने, अवकाश नही देने, शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार से भयभीत करने, प्राचार्या की परिवीक्षा अवधि बढ़ाये जाने एवं वेतन वृद्धि रोके जाने,

नवनियुक्त शिक्षिकाओं की परिवीक्षा अवधि बढ़ाने की धमकी, अभद्र एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग आदि सभी समस्याओं का प्रबंध तंत्र द्वारा बार-बार आग्रह के बाबजूद समाधान नहीं होने एवं कतिपय कार्मिको को वेतन निर्गत किये जाने के विरोध में 14 फरवरी को शाम सात बजे लुआक्टा द्वारा अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया गया और निर्णय लिया गया कि जब तक वेतन निर्गत करने सहित उत्पीड़न की समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक धरना अनवरत रूप से जारी रहेगा। जो वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू होने के बाद समाप्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button