
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही टारगेट किलिंग की वारदातों के क्रम में रविवार को एक और घटना हो गई है. इस मामले में आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान संजय शर्मा के रूप में हुई है.
जिन्हें गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया था जहां उनकी मौत हो गई, संजय शर्मा दक्षिण कश्मीर जिले के अचन इलाके में अपने गांव में सशस्त्र गार्ड थे.
इस वारदात के बारे में जम्मू और कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि आतंकवादियों ने स्थानीय बाजार के रास्ते में संजय शर्मा पर गोलीबारी की थी.
उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन उनकी जान जा चुकी थी. अधिकारियों के अनुसार इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान का संचालन किया जा रहा है.
पढ़ें : अंबानी के मुकाबले अडानी के पास अब आधी से भी कम संपत्ति