मनोरंजन
Trending

‘वेलकम3’ में अक्षय कुमार के साथ धमाल मचाने आयेंगे संजय दत्त व अरशद वारसी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का टाइटल पहले 'वेलकम टू द जंगल' रखा गया था। हालांकि अब चर्चा है कि मेकर्स ने इसे 'वेलकम-3' का नाम दिया है।

बॉलीवुड अभिनेत्री अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सेल्फी’ के प्रमोशन में व्यस्त है। इसके अलावा उन्होंने अपनी सबसे बड़ी हिट और कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म ‘हेरा फेरी-3’ की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इसी बीच अक्षय के फैंस के लिए एक और खुशखबरी है। अक्षय जल्द ही अपनी हिट फ्रेंचाइजी ‘वेलकम’ के तीसरे भाग की भी शूटिंग शुरू करेंगे।

पढ़े :  कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा को नहीं मिल रहे दर्शक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का टाइटल पहले ‘वेलकम टू द जंगल’ रखा गया था। हालांकि अब चर्चा है कि मेकर्स ने इसे ‘वेलकम-3’ का नाम दिया है। मजेदार बात यह है कि ‘वेलकम-3’ में अक्षय कुमार के साथ संजय दत्त और अरशद वारसी भी नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘हेरा फेरी-3’ के पूरा होने के बाद शुरू की जाएगी। फिल्म का निर्देशन कौन करेगा अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। ‘वेलकम’ एक हिट फिल्म है ।

इस फिल्म के दोनों पार्ट दर्शकों को खूब पसंद आए थे। ‘वेलकम बैक’ में अक्षय कुमार की जगह जॉन अब्राहम को कास्ट किया गया था। इस फिल्म का तीसरा पार्ट 8 साल बाद आ रहा है। ‘वेलकम-3’ 2024 के आखिर में या 2025 की शुरुआत में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी नहीं की गई है लेकिन मेकर्स जल्द ही फिल्म की घोषणा करेंगे। इस बीच, अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की ‘सेल्फी’ इस शुक्रवार यानी 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button