स्वामी पर भड़के संत राजू दास, दी ये धमकी
कहा- माफी नहीं मांगी तो उन्हें हम किसी भी जिले में नहीं घुसने नहीं देंगे

हाल ही में एक निजी चैनल में डिबेट के समय स्वामी प्रसाद मौर्य और हनुमानगढ़ी के संत राजू दास के बीच हुई झड़प का मामला जल्द शांत होता नजर नहीं आ रहा है। बुधवार को हुई इस घटना के एक दिन बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को अपने आवास पर हुई पत्रकार वार्ता में अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया।
वही गुरुवार को ही अयोध्या में संत राजूदास सामने आये और उन्होंने इसे साजिश बताते हुए इसे तहत देश में दंगा फैलाने की कोशिश से जोड़ दिया। यही नहीं उन्होंने इसके साथ ये भी कह दिया कि स्वामी प्रसाद मौर्या ने अगर माफी नहीं मांगी तो उन्हें हम किसी भी जिले में नहीं घुसने नहीं देंगे।
संत राजू दास ने स्वामी प्रसाद मौर्या के आरोप पूरी तरह से निराधार कहा। उन्होंने कहा कि निजी चैनल में स्वामी सनातन धर्म संस्कृति और रामचरितमानस को आतंकवादी कह दिया था थे। उन्होंने बताया कि स्वामी बाहर जा रहे थे और वो कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
स्वामी ने कहा कि ये भगवा आतंकवादी आ गया और ये रामचरितमानस का ठेकेदार है। यही ब्राह्मण और साधु-संत समाज को बांटने का काम करते हैं। फिर भद्दी -भद्दी गाली देते हुए मुझे मारने के लिए हमला कर दिया। उन्होंने मेर खिलाफ आरोप लगाया कि मैंने तलवार और त्रिशूल से वार किया है। मैं इसका खंडन करता हूं।
पढ़ें : भाजपा सरकार मेरी हत्या की रच रही साजिश : स्वामी प्रसाद मौर्य
संत राजू दास ने आगे बोला कि हिंदू को हिंदू से लड़ा कर दंगा फैलाने की कोशिश कर रहे स्वामी प्रसाद मौर्या हमारी हत्या हिंदू जनमानस से कराने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने ये भी बोला कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव कहते हैं कि वे सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और उनके नेता ब्राह्मणों साधु संतों और हिंदुत्व को गाली दे रहे हैं।
उन्होंने कहा स्वामी प्रसाद मौर्या ने माफी नहीं मांगी तो हम उन्हें किसी भी जिले में घुसने नहीं देंगे। उन्होंने साथ में ये भी बोला कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का दुर्भाग्य है वो उनकी पार्टी का बंटाधार कर रहे हैं। इनकी राजनीतिक जमीन ढह चुकी है और ये सनातन धर्म और संस्कृति को गाली देकर राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं।
उन्होंने ये भी कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी सीएम योगी आदित्यनाथ को देंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले में वो लखनऊ में एफआईआर दर्ज कराएंगे.