उत्तर प्रदेशदुनियालाइफस्टाइल
Trending

रूस की वेरोनिका बनीं प्रतापगढ़ के अमित की दुल्हन, खूब किया डांस

विवाह  में 14 रूसी नागरिक भी शामिल हुए और इस तरह ई-मेल से शुरू हुआ इश्क का सफ़र आखिरकार मंजिल तक पहुंच गया

कहा जाता है कि कहते है प्यार न तो जाति-धर्म देखता है और  न ही इसे देशों की सीमाओं द्वारा रोका जा सकता है और लोग अपने प्यार की खातिर सात समंदर तक पार कर जाते है। वही कई खुशनसीब अपने प्यार को हमेशा के लिए अपना बनाने में कामयाब हो जाते है।

ऐसा ही एक मामला है प्रतापगढ़ के बेल्हा के रहने वाले अमित और रूस की वेरोनिका का, जो भारतीय रीति-रिवाज ले अनुसार सात फेरे लाकर हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए।

शहर के एक मैरिज हाल में रविवार रात आयोजित  वैवाहिक  समारोह में रूसी मेहमान भी आये जिनके लिए यह शादी एक अलग अनुभव के तौर पर रही। इस विवाह  में 14 रूसी नागरिक भी शामिल हुए और इस तरह ई-मेल से शुरू हुआ इश्क का सफ़र आखिरकार मंजिल तक पहुंच गया।

रविवार रात शहर के रेलवे स्टेशन स्थित एक पैलेस में दोनों ने सात फेरे लिए। इस दौरान दूल्हन के लिबास में सजी वेरोनिका के साथ आई सहेलियों ने डीजे पर बज रहे गाने  पर खूब ठुमके लगाए और सहेलियों ने देर रात तक मैरिज हाल में धमाल मचाया।

इस दौरान जयमाल की रस्म के समय वेरोनिका के पिता व मां ओलंगा ने रिश्तेदारों के साथ स्टेज पर आकर दोनों हाथों में फूल लेकर बेटी-दामाद को आशीर्वाद दिया।

जानकारी के अनुसार बेल्हा शहर के सियाराम कॉलोनी निवासी कारोबारी दिनेश सिंह के बेटे अमित सिंह का रूस की रहने वाली वेरोनिका से वर्ष 2017 में ई-मेल से परिचय हुआ।

पढ़ें : सात समंदर लांघकर प्यार को पाने एटा पहुंची स्वीडिश प्रेमिका, फिर…

कारोबार के सिलसिले में शुरू हुई बातचीत प्यार में बदली और वर्ष 2021 में वेरोनिका दिल्ली आकर अमित से मिली और फिर दोनों ने जीवन भर साथ रहने का फैसला कर लिया।

इस पर दोनों के परिजन भी मान गए और 12 फरवरी को शादी की तारीख तय हुई. इसके लिए वेरोनिका अपने माता-पिता, रिश्तेदार व सहेलियों के साथ चार दिन पहले बेल्हा आ गई थी और फिर हल्दी, मेंहदी, मायन सहित अन्य रस्में की गईं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button