बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टरों ने जटिल सर्जरी कर कंधे के दर्द से दिलायी निजात
सर्जरी करने वाले डा.जीपी गुप्ता ने बताया कि 42 वर्षीय प्रेमा देवी सीतापुर की रहने वाली है। अचानक झटका लगने से उनके दांये कंधे में मसल्स टीयर हो जाने कंधा उठ नहीं रहा था।

लखनऊ। कंधे के असहनीय दर्द से परेशान एक महिला की जटिल सर्जरी कर बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे राहत दी। डा. जीपी गुप्ता के नेतृत्व में हुई इस आपरेशन की खास बात यह रही कि इसे दूरबीन विधि से किया गया, जिससे मरीज को कम तकलीफ हुई।
सर्जरी करने वाले डा.जीपी गुप्ता ने बताया कि 42 वर्षीय प्रेमा देवी सीतापुर की रहने वाली है। अचानक झटका लगने से उनके दांये कंधे में मसल्स टीयर हो जाने कंधा उठ नहीं रहा था। लगातार दर्द बना हुआ था। सर्जरी ही इसका एकमात्र विकल्प था। आपरेशन में मुश्किल यह थी कि मसल्स के और क्षतिग्रस्त होने का खतरा बना था।
पढ़े : हिंडनबर्ग पर 17 फरवरी को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
डा. गुप्ता ने मरीज को दर्द से निजात दिलाने के लिए उसकी सर्जरी करने का फैसला किया। डा. गुप्ता ने बताया कि आपरेशन बहुत ही जटिल होता है। सभी डाक्टर इसको नहीं कर पाते है इसे दूरबीन विधि से की जाती है। इसमें सूचना एंकर लगाकर फाइबर के धागे से मसल के बोन के साथ रिपेयर किया जाता है। उनका कहना है कि यह आपरेशन बलरामपुर अस्पताल में पहली बार किया गया। डा. जेपी गुप्ता के नेतृत्व में हुए इस आपरेशन में डा. सचिन यादव, रेजीडेंट डा. संचित अग्रवाल व डा नुरूल शामिल रहे।