
नई दिल्ली. एमपीसी की बैठक खत्म होने के बाद आरबीआई द्वारा रेपो रेट बढ़ाने की घोषणा की गई। केंद्रीय बैंक ने ये लगातार छठी बार रेपो रेट को बढ़ाया है जिससे आगे लोन लेना और महंगा हो जाएगा।
दरअसल रेपो रेट बढ़ने के चलते सरकारी-निजी बैंक से लेकर हाउसिंग फाइनैंस कंपनियां होम लोन की ब्याज दरों को बढ़ाएंगी जिससे ईएमआई महंगी हो जाएगी। रेपो रेट बढ़ने की जानकारी आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास द्वारा दी गई।
उन्होंने बताया कि रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट या 0.25 फीसदी की वृद्धि की जा रही है जो 6.25 फीसदी से बढ़ाकर 6.50 फीसदी कर दिया गया है।
इससे पहले आरबीआई ने 2022 में पांच मॉनिटरी पॉलिसी की बैठकों में 2.25 फीसदी रेपो रेट बढ़ाया था। रिपोर्ट के अनुसार विभिन्न राशि के लोन पर इस बढ़ोत्तरी का अलग-अलग असर पड़ेगा. इसका एक आंकलन यहाँ प्रस्तुत किया गया है।
- 20 लाख रुपए का होम लोन
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई को 20 साल के लिए 25 लाख रुपये के होम लोन पर 8.60 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से 21,854 रुपये ईएमआई देनी पड़ रही थी।
वही रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट बढ़ने से ब्याज दर 8.85 फीसदी हो जाएगी और फिर 22,253 रुपये ईएमआई देनी होगी यानि ईएमआई में लगभग 400 रुपए प्रतिमाह का इजाफा होगा।
- 40 लाख रुपए का होम लोन
20 साल के लिए 40 लाख रुपये के होम लोन पर 8.60 फीसदी के ब्याज दर पर फिलहाल 34,967 रुपये ईएमआई थी। हालांकि अब रेपो रेट 0,25 फीसदी बढ़ने से 8.85 फीसदी दर से ब्याज देना होगा जिसपर 35,604 रुपये ईएमआई देनी होई यानि हर ईएमआई 637 रुपये प्रतिमाह बढ़ेगी।
- 50 लाख रुपए का होम लोन
15 साल के लिए 50 लाख रुपये के होम लोन पर 8.60 फीसदी के दर से 49,531 रुपये ईएमआई देनी पड़ रही थी। हालांकि रेपो रेट बढ़ने से अब 50,268 रुपये ईएमआई का भुगतान करना होगा। यानि 737 रुपये हर महीने ज्यादा देना होगा।
पढ़ें : महिला प्रीमियर लीग की नीलामी 13 फ़रवरी को, यूपी के ये खिलाड़ी भी होड़ में