खेल
Trending

 राजेश श्रीवास्तव को मिली रेलवे मीडिया इलेवन की कमान

मीडिया इलेवन और रेलवे इलेवन के बीच एक मैत्री मैच खेला जायेगा। रेलवे मीडिया इलेवन की कमान अनुभवी खिलाड़ी राजेश श्रीवास्तव को सौंपी गई है।

लखनऊ। ऐशबाग स्थित नार्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) स्टेडियम पर रविवार को मीडिया इलेवन और रेलवे इलेवन के बीच एक मैत्री मैच खेला जायेगा। रेलवे मीडिया इलेवन की कमान अनुभवी खिलाड़ी राजेश श्रीवास्तव को सौंपी गई है।

टीम मैनेजर की जिम्मेदारी टीएन मिश्रा को दी गई है, वहीं टीम के मुख्य कोच अवनीश जायसवाल होंगे। इस मुकाबले में उतरने के लिए मीडिया इलेवन की टीम ने शनिवार को एनईआर स्टेडियम पर जमकर पसीना बहाया।

रेलवे मीडिया इलेवन :कप्तान- राजेश श्रीवास्तव, उपकप्तान- रवि गुप्ता, निशांत यादव, अखिल पाण्डेय, सुशील कुमार, नीरज अम्बुज, पंकज पाण्डेय, विकास बाजपेई, अतुल सिंह, जयसंदेश तिलक, संजीव कुमार पाण्डेय, मंगल सिंह, संजय कुमार थापा, आशीष सिंह. टीम मैनेजर- टीएन मिश्रा, कोच- अवनीश जायसवाल

पढ़े : साइकिलिंग खिलाड़ी चंचल सिंह का लखनऊ पहुचने पर जोरदार स्वागत

डीआरएम इलेवन : कप्तान- आदित्य कुमार (डीआरएम/एलजेएन), उपकप्तान- शिशिर सोमवंशी, सुमित वत्स (विकेटकीपर), अनूप सिंह, रणविजय प्रताप (वरिष्ठ डीएमई/ईएनएचएम), रहमान एस, बालेंद्र पाल, फनींद्र, डॉ.अमरेंद्र कुमार, राहुल यादव, धर्मेंद्र कुमार यादव, धनंजय मिश्रा, देवेंद्र कुमार, डॉ. प्रशांत, महेश गुप्ता, डॉ. चारु सक्सेना, विजयानंद वर्मा, बलराम,
मुख्य कोच: संजय यादव, टीम मैनेजर: राघवेंद्र कुमार, फिटनेस कोच/फिजियो: अंबर प्रताप सिंह.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button