खुन खुन जी गर्ल्स कॉलेज की आठ शिक्षकों की हुई प्रोन्नति
इस अवसर पर सरकारी प्रतिनिधि के रूप में प्रो सुमन गुप्ता द्वारा संस्तुति की गयी। महाविद्यालय के प्रबंधक उत्कर्ष अग्रवाल द्वारा समस्त पदोन्नति के लिए सफल कमेटी के लिए शिक्षिकाओं को बधाई दी गयी।

लखनऊ। खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में आठ शिक्षकों की स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा प्रोफेसर पद पर पदोन्नति के लिए बुधवार को संस्तुति की गयी। इसमें मनोविज्ञान विभाग की डा. पूनम रानी भटनागर, शिक्षाशास्त्र विभाग की डा. रंजीत कौर, संस्कृत विभाग की डा. मांडवी सिंह, समाजशास्त्र विभाग की डा. ज्योत्सना पांडे, डा. बीएड विभाग की बीना यादव एवं डा. कल्पना यादव, उर्दू विभाग की डा. रेशमा परवीन और शारीरिक शिक्षा विभाग की डा. चेतना सामंत तोमर की स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा प्रोफेसर पद पर पदोन्नति के लिए संस्तुति की गयी।
पढ़े : वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू होने पर खत्म हुआ अनशन
इस अवसर पर सरकारी प्रतिनिधि के रूप में प्रो सुमन गुप्ता द्वारा संस्तुति की गयी। महाविद्यालय के प्रबंधक उत्कर्ष अग्रवाल द्वारा समस्त पदोन्नति के लिए सफल कमेटी के लिए शिक्षिकाओं को बधाई दी गयी। समस्त पदोन्नति शिक्षिकाओं द्वारा लुआक्टा अध्यक्ष डा. मनोज पांडे तथा महामंत्री (प्राचार्या) प्रो अंशु केडिया को अनवरत सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया।