
लखनऊ I राजधानी के चौक यहियागंज स्थित पूजा भण्डार के गोदाम में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गयी । लपटें उठते देख स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल कंट्रोल रूम पर सूचना दी । दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर कंट्रोल कर लिया । इस दौरान गोदाम में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया I
पढ़ें : काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती सहित इन अनुष्ठानों के लिए बढ़ा टिकट का दाम
इंस्पेक्ट चौक प्रशांत मिश्र ने कहा कि रकाबगंज ढाल पर रजत शर्मा की जमल ट्रेडर्स के नाम से दुकान और गोदाम है। शुक्रवार सुबह करीब सात बजे आग लगने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी । इंस्पेक्टर के मुताबिक दुकान और गोदाम में लाखों रुपये का माल भरा हुआ था। जो आग की चपेट में आने से सब जल गया।
दुकान मालिक रजत शर्मा के मुताबिक वह लाइट बंद करके जाते हैं। ऐसे में शार्ट सर्किट होने का अंदेशा नहीं है। संभवत: दुकान के बाहर किसी ने आग जलाई थी। जिससे निकली चिंगारी के कारण हादसा हुआ है।