
बेंगलुरु। भारतीय वायु सेना के राफेल विमान की उड़ान के साथ तेजस व मिग-29 की ताकत का प्रदर्शन, एयरक्राफ्ट HLFT-42 पर बजरंग बली की आकृति, ये नजारा था बेंगलुरु में शुरू हुए एयरो इंडिया 2023 शो का जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरू के येलहंका एयर बेस पर आज उद्घाटन किया।
बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2023 शो का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
एयरो इंडिया में 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों के साथ भारत के एमएसएमई स्टार्टअप के साथ-साथ प्रतिष्ठित वैश्विक कंपनियां भी शामिल हो रही हैं। इस दौरान राफेल विमान ने बेंगलुरु के येलहंका एयरबेस पर उड़ान भरी।

वही पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में निवेश के लिए आकर्षक अवसर है और जल्द ही देश वैश्विक स्तर पर सैन्य साजोसामान के प्रमुख निर्यातकों में से एक बनने की ओर बढ़ेगा। पीएम मोदी के अनुसार भारत के अपने रक्षा उत्पादन क्षेत्र का पिछले आठ-नौ वर्षों में बदलाव हुआ है।
आंकड़ो के अनुसार 2024-25 तक सैन्य साजोसामान के निर्यात को 1.5 अरब अमरीकी डालर (एक अरब = 100 करोड़ रुपये) से बढ़ाकर पांच अरब अमरीकी डालर करने की योजना के बारे में हमारी सोच है।

उन्होंने कहा कि देश, जो दशकों से सबसे बड़ा रक्षा आयातक था, वो अब दुनिया के 75 देशों को रक्षा उपकरण निर्यात कर रहा है। पिछले पांच साल में रक्षा निर्यात छह गुना बढ़ा है और उसने अपने निर्यात में 1.5 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है।’’
Aero India 2023 showcased the strides India is making in defence and aerospace. It has brought together people from various countries who are showcasing their innovations. pic.twitter.com/EFL35j9LwL
— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2023
एयरो इंडिया 2023 में आज राफेल विमान ने तो उड़ान भरी, साथ में आईएएफ की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम ने एयर बेस में परफॉर्म किया तो भारतीय वायु सेना के लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) ने भी उड़ान के दौरान खूब कलाबाजी लगाई।

इस दौरान भारतीय वायु सेना के तेजस विमान ने भी दम दिखाया। वही वायु सेना के ईएमबी-145, एसयू-30 और मिग-29 विमान भी एयरो इंडिया 2023 में शामिल हुए। इस दौरान भारतीय वायु सेना की एरोबेटिक टीम सारंग के हेलीकॉप्टरों ने भी दम दिखाया।

वही एयरो इंडिया 2023 में स्वदेशी सुपरसोनिक एयरक्राफ्ट एचएलएफटी-42 पर भी सबकी निगाहे रही। दरअसल इस विमान की टेल पर भगवान हनुमान की फोटो लगी है और लिखा है कि तूफान आ रहा है। इसके साथ ही यहाँ भारतीय वायु सेना के विंटेज विमान डगलस डीसी-3 डकोटा ने भी करतब दिखाया।
#AeroIndiaShow2023 is being held in Bengaluru. PM Shri @narendramodi is gracing the inaugural ceremony with his presence. https://t.co/tzXObM29mT
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) February 13, 2023
पढ़ें : सब्जी की खेती से इस किसान को सालाना 8 से 10 लाख तक की आय