1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली 5वीं भारतीय फिल्म बनीं पठान
पठान के जरिये शाहरूख ने चार साल बाद बॉलीवुड में वापसी की है।फिल्म पठान एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। फिल्म 'पठान' भारत में हिंदी, तमिल और तेलुगू तीन भाषाओं में रिलीज हुयी है।

मुंबई । बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान की ब्लाकबस्टर फिल्म पठान 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली 5वी भारतीय फिल्म बन गयी है। यशराज बैनर तले बनी सिद्धार्थ आनंद निर्देशित पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका के किरदार में नजर आये। फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज हुयी थी ।
पठान के जरिये शाहरूख ने चार साल बाद बॉलीवुड में वापसी की है।फिल्म पठान एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। फिल्म ‘पठान’ भारत में हिंदी, तमिल और तेलुगू तीन भाषाओं में रिलीज हुयी है। फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर भारतीय बाजार में 500 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है।
पढ़े : रिलीज हुआ फिल्म ‘हीरामंडी’ का टीजर
फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1000 करोड़ से अधिक हो गया है। इस दौरन शाहरुख खान की पठान 5वीं भारतीय फिल्म में भी अपना नाम दर्ज करा लिया है , जो 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो गयी है। इससे पूर्व 2016 में प्रदर्शित दंगल, वर्ष 2017 में प्रदर्शित बाहुबली 2, वर्ष 2022 में प्रदर्शित आरआरआर और केजीएफ 2 ने भी 1000 करोड़ से अधिक की कमाई करने वाली फिल्में है ।