
सिद्धार्थनगर। जिले के ब्लॉक खेसरहा के प्राथमिक विद्यालय बेलऊख में शिक्षक अभिभावक बैठक और थीम गतिविधि का आयोजन किया गयाI यह सभी गतिविधियां की प्राथमिक विद्यालय बेलऊख के प्रधानाध्यापक वकील प्रसाद के दिशा निर्देश में आयोजित किया गयाI हुमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया के द्वारा टीचर एन्गैज्मन्ट प्रोग्राम के अंतर्गत चलाया जा रहा हैI
इसी के तहत यह सभी गतिविधियां आयोजित हुई। थीम के गतिवधि में बच्चों ने एक पेड़ संरचना में अपने परिवार को चिन्हित कर फैमिली ट्री का निर्माण किया। इस दौरान फैमिली ट्री का निर्माण करने वाले 5 बच्चे कक्षा 4 व कक्षा 5 को पुरस्कार किया गया I अभिभावक सभा में छात्रों की उपस्थिति और साफ सफाई पर विशेष चर्चा हुई। यह आयोजन प्रधानाध्यापक के सहयोग से संपन्न किया गया I
पढ़े : एक मार्च से शहरी पार्कों में शुरू होगा योग दिवस
आखिरी में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक वकील प्रसाद सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया साथ में एचपीपीआई के सहयोग की सराहना कीI उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां समय-समय पर स्कूलों में आयोजित होती रहें, इससे बच्चों के अधिगम स्तर में विकास होगा।इस अवसर पर विद्यालय परिवार केसाथ-साथ हुमाना की तरफ से नीरज कुमार मिश्रा और अभिषेक कुमार मौर्य उपस्थित रहे।