जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर रामचंद्र प्रधान ने की भारत रत्न देने की मांग
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य एवं पूर्व राज्य मंत्री रामचंद्र प्रधान द्वारा कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग की गई एक सवाल के जवाब मे उन्होंने कहा मे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश की योगी सरकार से व्यक्तिगत रूप से जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की मांग करूंगा।

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के बुद्धेश्वर क्षेत्र स्थित आवंती बाई लोधी संस्थान मे शुक्रवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजक अखिल भारतीय ओबीसी एवं अनुसूचित महासभा के बैनर तले एकत्र हुए वक्ताओं ने कर्पूरी जी के सादगी पूर्ण जीवन चरित्र एवं उनके द्वारा दलितो पिछड़ों के लिए किये गए आरक्षण के प्रावधान सहित अन्य कल्याणकारी कार्यों का विस्तार से उल्लेख किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य एवं पूर्व राज्य मंत्री रामचंद्र प्रधान द्वारा कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग की गई एक सवाल के जवाब मे उन्होंने कहा मे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश की सीएम योगी आदित्यनाथ से व्यक्तिगत रूप से जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की मांग करूंगा। एक सवाल के जवाब में विधान परिषद सदस्य रामचंद्र प्रधान ने समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा भगवान राम एवं रामचरितमानस पर दिए गए बयान को औछी मानसिकता का प्रतीक बताते हुए कहा जब तक वह भाजपा मे थे उन्हें राम प्रिय थे जब दल बदल लिया तो दिल भी बदल गया और उनकी सोच भी बदल गई है।
पढ़े : झारखंड की योग गुरू राफिया नाज की कहानी है सबसे अलग
जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सहित सभी पदाधिकारियों ने कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी अखिल भारतीय ओबीसी एवं अनुसूचित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि चौरसिया ने उपस्थित सभी लोगों को अपने अंदर छुपे कर्पूरी ठाकुर को पहचानने एवं जीवन पर्यंत उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प दिलाया I
महामंत्री राम शंकर राजपूत ने कर्पूरी जी के संस्मरण सुनाते हुए शासन सत्ता के द्वारा उपलब्ध वैभव पूर्ण सुविधाओं के बावजूद सादगी पूर्ण जीवन जीने वाले कर्पूरी ठाकुर को सदी का महान नेता बताया प्रसिद्ध दलित विचारक एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने महासभा को कर्पूरी जी के बताए आदर्शो पर चलने एवं 1 वर्ष के भीतर पूरे प्रदेश में संगठन खड़ा करने का खाका प्रस्तुत कियाH
राष्ट्रीयI महामंत्री अनिल वर्मा एवं उपाध्यक्ष डीसी गुप्ता ने भी अपने संबोधन में कर्पूरी जी से प्रेरणा लेने एवं सामंतवादी ताकतों से संघर्ष करने की बात कही कार्यक्रम में पार्षद नागेंद्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य लल्लू यादव, समाजसेवी ब्लाक प्रमुख काकोरी प्रतिनिधि शिशिर यादव, बुद्धेश्वर विकास महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामाधार यादव प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेता नवीन शर्मा लखनऊ व्यापार मंडल के महामंत्री उमेश कुमार शर्मा, पार्षद विजय गुप्ता, भुर्जी नंद प्रेरणा स्रोत संगठन के रामगोपाल नंद रोहित सिंह महामंत्री राजन रावत अमित राजपूत सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष काकोरी रवि राज लोधी द्वारा अवंती बाई लोधी संस्थान मे इंटरलॉकिंग टाइल्स लगवाने संबंधी पत्र भी मुख्य अतिथि को दिया किया गया।